टेस्ट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर ग्रीन उत्साहित

Updated: Mon, Jan 15 2024 16:58 IST
Image Source: IANS
Cameron Green: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने की खबर सुनने के बाद से वो काफी उत्साहित हैं।

कैमरून ग्रीन ने पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड में एशेज के दौरान मिचेल मार्श के कारण टेस्ट टीम में अपनी जगह खो दी थी, लेकिन, अब वह 17 जनवरी को एडिलेड ओवल में श्रृंखला के शुरुआती मैच में स्टीव स्मिथ के साथ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं।

ग्रीन ने कहा, "जब मैंने खबर सुनी तो मैं बहुत उत्साहित था। मुझे लगा कि मेरे बतौर ओपनर खेलने की 95 प्रतिशत संभावना है, इसलिए मेरा दिमाग कुछ हफ्तों के लिए वहीं घूम रहा था। लेकिन, नंबर 4 पर मौका मिलने से मैं काफी खुश हूं।"

ग्रीन को लगता है कि टेस्ट में प्लेइंग-11 से बाहर रहने से उन्हें अपने खेल पर काम करने का मौका मिला और अब वह एडिलेड में ऑलराउंडर की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें