भारत ने रचा इतिहास, महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया
इससे पहले भारत ने 19 दिसंबर 2024 को डीवाई पाटिल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 217/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला 60 रन से अपने नाम किया था।
वहीं, 28 जून 2025 को भारतीय महिला टीम ने नॉटिंघम में इंग्लैंड के विरुद्ध 5 विकेट खोकर 210 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने इस मैच को 97 रन से अपने नाम किया था।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट में सिर्फ 4 मौकों पर 200 के आंकड़े को छुआ है। 21 जुलाई 2024 को टीम इंडिया ने दांबुला में यूएई के विरुद्ध 5 विकेट खोकर 201 रन बनाए थे।
वैश्विक स्तर पर महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर अर्जेंटीना के नाम है, जिसने 13 अक्टूबर 2023 को चिली के खिलाफ महज 1 विकेट खोकर 427 रन बनाए थे। इस टीम ने 364 रन के विशाल अंतर से मैच जीता था।
रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी।
वैश्विक स्तर पर महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर अर्जेंटीना के नाम है, जिसने 13 अक्टूबर 2023 को चिली के खिलाफ महज 1 विकेट खोकर 427 रन बनाए थे। इस टीम ने 364 रन के विशाल अंतर से मैच जीता था।
Also Read: LIVE Cricket Score
यहां से ऋचा घोष ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी करते हुए भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। घोष ने 16 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए, जबकि कौर ने 16 रन टीम के खाते में जोड़े। श्रीलंका की तरफ से माल्शा शेहानी और निमाशा मधुशानी ने 1-1 विकेट हासिल किया।