कोहनी में लगी चोट के बाद ऑस्ट्रेलिया के दल से जुड़े स्मिथ

Updated: Wed, Jan 22 2025 18:10 IST
Image Source: IANS
Sri Lanka Test: पिछले सप्ताह बीबीएल में थ्रो करने के दौरान कोहनी में उभरे दर्द के बाद स्टीव स्मिथ अपनी इंजरी को लेकर चिंतित हो गए थे लेकिन एक विशेषज्ञ की सलाह के बाद स्मिथ को दुबई में आयोजित शिविर में ऑस्ट्रेलिया के दल से जुड़ने की अनुमति मिल गई है। पैट कमिंस के पितृत्व अवकाश पर होने के चलते स्मिथ श्रीलंका के ख़िलाफ़ गॉल में होने वाली दो टेस्ट मैचों सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले हैं।

स्मिथ को 2019 में उसी कोहनी की लिगामेंट सर्जरी करानी पड़ी थी और यह एक ऐसी चोट थी जिससे उबरने में काफ़ी समय लगा था, लिहाज़ा बीते शुक्रवार को एससीजी में स्मिथ को इन चिंताओं ने घेर लिया था।

स्मिथ ने कोहनी में उभरे दर्द के दौरान का घटनाक्रम बताते हुए कहा, "यह उसी तरह का दर्द था जो मुझे 2019 में लिगामेंट के टूटने के दौरान हुआ था इसलिए मैं चिंतित था। लेकिन सौभाग्य से मुझे स्कैन के बाद पता चला कि मेरा लिगामेंट ठीक है। मेरी मांसपेशियों में खिंचाव आया है और लिगामेंट के छोटे से हिस्से में हरकत है।"

भले ही स्मिथ को कोहनी में गंभीर चोट नहीं आई है लेकिन वह फ़ील्ड में अधिकतर समय कैचिंग फ़ील्डर की भूमिका में नज़र आ सकते हैं ताकि उन्हें गेंद को अधिक थ्रो नहीं करना पड़े।

स्मिथ ने कहा, "जहां तक बल्लेबाज़ी का सवाल है मैं बल्लेबाज़ी करने में सहज हूं और टेप की सहायता से बल्लेबाज़ी कर पाऊंगा।"

स्मिथ श्रीलंका सीरीज़ की शुरुआत 9999 टेस्ट रन से करेंगे, एससीजी में भारत के ख़िलाफ़ वह 10 हज़ार रन बनाने से चूक गए थे।

चोटिल मैट कुहनेमन को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया का दल दुबई में एकत्रित हो चुका है, कल ही ब्यू वेबस्टर और मिचेल स्टार्क स्मिथ के साथ ऑस्ट्रेलिया के दल से जुड़े हैं। श्रीलंका की परिस्थितियों के हिसाब से अभ्यस्त होने के लिए ऑस्ट्रेलियाई दल दुबई में आईसीसी अकादमी में अभ्यास कर रहा है।

स्मिथ ने कहा, "मैं देख रहा था कि वहां स्पिन में मिश्रण के साथ-साथ उछाल भी प्राप्त हो रही थी। यही वजह है कि हम दुबई में हैं ताकि यहां हमारे खिलाड़ी इस सप्ताह उन परिस्थितियों के लिए अभ्यस्त हो सकें और अपना गेम प्लान तैयार करने के साथ ही दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।"

चोटिल मैट कुहनेमन को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया का दल दुबई में एकत्रित हो चुका है, कल ही ब्यू वेबस्टर और मिचेल स्टार्क स्मिथ के साथ ऑस्ट्रेलिया के दल से जुड़े हैं। श्रीलंका की परिस्थितियों के हिसाब से अभ्यस्त होने के लिए ऑस्ट्रेलियाई दल दुबई में आईसीसी अकादमी में अभ्यास कर रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें