आईपीएल 2024 में स्ट्राइक रेट की आलोचना के बीच राजकुमार शर्मा ने विराट कोहली का किया बचाव

Updated: Wed, Apr 10 2024 13:54 IST
Image Source: IANS
Indian Premier League:

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस) आईपीएल 2024 में विराट कोहली के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। इस समय कोहली ऑरेंज कैप की रेस में 316 रनों के साथ सबसे ऊपर हैं। इसके बावजूद उनकी धीमे स्ट्राइक रेट को लेकर लगातार आलोचना की जा रही है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 19वें मुकाबले में विराट कोहली ने शतक बनाया। लेकिन इसके बाद भी उनकी स्लो पारी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

कोहली ने जयपुर में 67 गेंदों में शतक बनाकर सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी, जो 2009 में मनीष पांडे के शतक के साथ प्रतियोगिता का संयुक्त सबसे धीमा शतक था। इसी मुकाबले में राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने भी 58 गेंदों में 172.41 के स्ट्राइक रेट से शतक ठोका था।

आरसीबी के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की जरुरत है। आरसीबी को अपनी बैटिंग लाइन अप को बड़ा करना चाहिए। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अभी तक पांच मुकाबलों में 132.92 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 109 रन बनाए हैं। वहीं अगर बात करें ग्लेन मैक्सवेल की तो उन्होंने भी पांच मुकाबलों में 106.66 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 32 रन ही बनाए हैं।

सोशल मीडिया पर चल रही कोहली के स्ट्राइक रेट की आलोचनाओं का जवाब कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने दिया। उन्होंने बिना नाम लिए कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों और कुछ वरिष्ठ क्रिकेट पत्रकारों को जवाब दिया। कोहली के बारे में उनकी आलोचना और विचार उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को पसंद नहीं आए।

'इंडियन स्पोर्ट्स फैन्स' के संस्थापक सुनील यश कालरा के साथ इस विषय पर बात करते हुए उन्होंने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “कुछ लोग जो यह बकवास कर रहे हैं, मुझे लगता है कि वे मैच के संदर्भ को नहीं जानते हैं, मैच की स्थिति क्या थी और टीम कैसे संघर्ष कर रही थी। वे केवल खबरों में आने के लिए बोलते हैं। सिर्फ इसलिए कि जब भी आप किसी सामान्य खिलाड़ी के बारे में बोलते हैं, तो यह आपको समाचारों की सुर्खियों में नहीं लाता है, लेकिन यदि आप विराट कोहली जैसे खिलाड़ी के बारे में बोलते हैं, तो यह आपको अखबारों की सुर्खियों में ला देता है।”

इसके अलावा, आईएसएफ के 'इंडियन स्पोर्ट्स फैन्स' कालरा ने शर्मा से उन आलोचकों की पहचान के बारे में भी पूछा जो कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठा रहे हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए राजकुमार शर्मा ने बेरहमी से इसे आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज के खिलाफ एजेंडे पर काम करने वाली 'लॉबी' करार देते हुए कहा कि “देखिए, यह एक लॉबी है जो एक एजेंडा चला रही है। वे सिर्फ एक एजेंडा चला रहे हैं, और प्रशंसक या सच्चे विश्लेषक के रूप में हम उनके एजेंडे की परवाह नहीं करते हैं। देखिये, राजा हमेशा राजा ही रहेगा। जो व्यक्ति क्रिकेट का 'सी' भी जानता है वह कभी भी इस तरह की बकवास नहीं करेगा।"

कोहली के स्ट्राइक रेट पर चल रही आलोचनाओं के बारे में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा, "स्ट्राइक रेट पोजिशन पर निर्भर करती है और ओपनर के लिए 130-140 का स्ट्राइक-रेट काफी ठीक है। लेकिन अगर आप मध्यक्रम में आ रहे हैं, तो आपको 150 या 160 की गति से बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है। जैसा कि आपने इस आईपीएल में देखा है, बल्लेबाज पारी के आखिर में 200 की गति से बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन कोहली जैसे सलामी बल्लेबाज के पास हमेशा 130 से आगे खेलना शुरू करने, पूरे ओवर बल्लेबाजी करने और 160 या उससे भी ज्यादा रन पर समाप्त करने का मौका होता है, जो ठीक है।"

विश्व कप पर बोलते हुए लारा ने कहा कि "मुझे लगता है कि रोहित और विराट का विश्व कप में सलामी बल्लेबाज के रूप में जाना भारत के लिए बहुत अच्छा रहेगा। हालांकि, मुझे लगता है कि आपको ओपनिंग में कुछ युवा खिलाड़ियों को शामिल करना चाहिए। युवा खिलाड़ियों में से एक, अपनी क्षमता दिखाते हुए, और उन अनुभवी खिलाड़ियों में से एक को मध्य क्रम में पारी की कमान सौंपनी चाहिए।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें