जम्मू-कश्मीर की अंडर-16 टीम ने जीती पहली विजय मर्चेंट ट्रॉफी, सीएम अब्दुल्ला ने युवाओं को सराहा

Updated: Tue, Jan 06 2026 17:18 IST
Image Source: IANS
जम्मू-कश्मीर की अंडर-16 टीम ने मंगलवार को मिजोरम के खिलाफ पारी और 182 रन से जीत दर्ज करते हुए पहली बार विजय मर्चेंट ट्रॉफी प्लेट ग्रुप का खिताब अपने नाम किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खिलाड़ियों को सराहा है।

मुख्यमंत्री ने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा, "यह एक ऐतिहासिक बीसीसीआई टाइटल और शानदार जीत है जो जम्मू और कश्मीर की बढ़ती क्रिकेट प्रतिभा को दिखाती है।"

4-7 जनवरी के बीच सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मिजोरम की टीम पहली पारी में सिर्फ 100 रन पर सिमट गई। इस पारी में कप्तान लॉमा ने सर्वाधिक 36 रन बनाए, जबकि जॉन ने 14 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी खेमे से सनिल सिंह और जसकिरण सिंह ने 3-3 विकेट हासिल किए। राजवीर सिंह और हम्माद फिरदौस ने 1-1 विकेट निकाला।

इसके जवाब में जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 400 रन बनाकर 300 रन की बढ़त हासिल कर ली। इस पारी में कप्तान स्मागे खजुरिया ने 174 गेंदों में 1 छक्के और 15 चौकों के साथ 102 रन की पारी खेली, जबकि अथर्व शर्मा ने 18 बाउंड्री के साथ नाबाद 92 रन बनाए। अदनान मंजूर ने 74 रन की पारी खेली। मिजोरम की तरफ से हैनरी और जोएल ने 3-3 विकेट निकाले।

4-7 जनवरी के बीच सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मिजोरम की टीम पहली पारी में सिर्फ 100 रन पर सिमट गई। इस पारी में कप्तान लॉमा ने सर्वाधिक 36 रन बनाए, जबकि जॉन ने 14 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी खेमे से सनिल सिंह और जसकिरण सिंह ने 3-3 विकेट हासिल किए। राजवीर सिंह और हम्माद फिरदौस ने 1-1 विकेट निकाला।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस पारी में सनिल सिंह ने 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि हम्माद फिरदौस और जसकरण सिंह ने 2-2 विकेट निकाले। इनके अलावा, कर्मन सिंह ने एक विकेट अपने नाम किया।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें