कावेम हॉज का नाबाद शतक, वेस्टइंडीज का स्कोर 381/6

Updated: Sat, Dec 20 2025 11:30 IST
Image Source: IANS
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने 6 विकेट के नुकसान पर 381 रन बना लिए हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कावेम हॉज 109 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

तीसरे दिन के खेल की शुरुआत वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 110 रन से की थी। पहला झटका दिन के शुरुआत में ही लग गया। जॉन कैंपबेल 111 के स्कोर पर 45 रन बनाकर आउट हो गए। 140 के स्कोर पर ब्रैंडन किंग भी दूसरे विकेट के रूप में 63 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड मैच में वापसी कर सकती है।

तीसरे नंबर पर आए कावेम हॉज ने न्यूजीलैंड को वापसी का मौका नहीं दिया और छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए न सिर्फ अपना बेहतरीन शतक लगाया, बल्कि टीम को भी मजबूत स्थिति में पहुंचाया। कावेम ने टेवलिन इमलेच 27 के साथ तीसरे विकेट के लिए 66, एलिक अथांजे 45 के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन और जस्टिन ग्रिव्स 43 के साथ पांचवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। कप्तान रोस्टन चेज सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद एंडरसन फिलिप के साथ मिलकर कावेम ने दिन के बाकी ओवर सुरक्षित निकाल लिए।

कावेम हॉज 254 गेंद पर 10 चौकों की मदद से 109 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ फिलिप 55 गेंद पर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।

वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 381 रन बना लिए हैं।

पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज न्यूजीलैंड से अभी भी 194 रन पीछे है।

वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 381 रन बना लिए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

न्यूजीलैंड ने डेवन कॉन्वे के 227, टॉम लैथम के 137, और रचिन रवींद्र के नाबाद 72 रन की मदद से अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 575 रन बनाकर घोषित की थी।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें