केकेआर अनुभवी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना चाहती थी: हेड कोच अभिषेक नायर

Updated: Mon, Jan 05 2026 17:40 IST
Image Source: IANS
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दिया है। टीम के हेड कोच अभिषेक नायर ने बताया कि ऑक्शन में केकेआर का मकसद अनुभवी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना था।

केकेआर के हेड कोच अभिषेक नायर ने आईएएनएस से कहा, "हम अनुभवी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना चाहते थे। इसके साथ ही हम ऑक्शन में उपलब्ध बेहतरीन भारतीय खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल करना चाहते थे। यह खेल खिलाड़ियों से जुड़ा है, कोच से जुड़ा नहीं है। आपको एकजुट होकर खेलना होगा। अगर यह टीम एकजुट होकर खेलेगी, तो बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी। इस टीम ने भारत को बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं।"

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, "हमारा नजरिया स्पष्ट है। हम अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे। जब भी आप किसी टूर्नामेंट को खेलने उतरते हैं, तो मानसिकता हमेशा जीतने की होती है। हम प्रत्येक खिलाड़ी की फॉर्म पर नजर बनाए रखते हुए लगातार शानदार परफॉर्मेंस देने की कोशिश करेंगे।"

अभिषेक नायर मानते हैं कि खिलाड़ी अगर अपनी ही उम्मीदों पर खरा उतरें, तो यही काफी है। उन्होंने कहा, "जब तक हमारे खिलाड़ी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और अपने खेल से खुश हैं, मेरे लिए इतना ही काफी है। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी अपनी उम्मीदों पर खरा उतरें। हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी अपने खेल से खुश रहें।"

केकेआर ने आईपीएल 2026 की नीलामी में मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था, लेकिन अब उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है। पड़ोसी मुल्क इससे बौखलाहट में है। बांग्लादेश सरकार ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रसारण और प्रचार पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है।

अभिषेक नायर मानते हैं कि खिलाड़ी अगर अपनी ही उम्मीदों पर खरा उतरें, तो यही काफी है। उन्होंने कहा, "जब तक हमारे खिलाड़ी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और अपने खेल से खुश हैं, मेरे लिए इतना ही काफी है। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी अपनी उम्मीदों पर खरा उतरें। हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी अपने खेल से खुश रहें।"

Also Read: LIVE Cricket Score

रिटेंशनः अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, रोवमैन पॉवेल, सुनील नरेन, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें