पूरन की फॉर्म, सिराज का स्पैल और टॉप ऑर्डर की टक्कर में होगा मुकाबले का फैसला (प्रीव्यू)

Updated: Fri, Apr 11 2025 18:14 IST
Image Source: IANS
KKR VS LSG: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला मुकाबला काफी कड़ा साबित हो सकता है। अब तक दोनों टीम मुकाबले में जीटी का पलड़ा भारी रहा है- दोनों के बीच हुए पांच मुक़ाबलों में से चार में जीत जीटी को मिली है। हालांकि पिछली बार जब ये टीमें लखनऊ में भिड़ीं थीं, तो एलएसजी ने जीत दर्ज की थी। इस बार भी दोनों टीमें अच्छी फॉर्म में हैं-जीटी ने धीमी शुरुआत के बाद लगातार चार मुकाबले जीते हैं, जबकि एलएसजी भी लगातार दो जीत के साथ लय में लौट आई है। ऐसे में लखनऊ में एक रोमांचक और कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है।

जीटी को पूरन से बच कर रहना होगा

इस सीजन निकोलस पूरन गजब की फॉर्म में हैं और पांच पारियों में 288 रन बनाकर अभी तक टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने अब तक 24 छक्के जड़ दिए हैं और 50 बाउंड्रीज का आंकड़ा छूने से बस एक स्ट्रोक दूर हैं। पूरन की ये आक्रामक बल्लेबाजी सिर्फ रन बनाने तक सीमित नहीं रही--उन्होंने 225 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं, जिससे एलएसजी को कई मौकों पर तेज रफ्तार से गेम में बढ़त मिली है। आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पूरन (288) सबसे ऊपर हैं। 100 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पूरन का स्ट्राइक रेट (225) भी सबसे ज्यादा है।

मारक्रम, मार्श और पूरन बनाम गिल, सुदर्शन और बटलर

आईपीएल 2025 में दोनों टीमों की बल्लेबाजी टॉप ऑर्डर पर काफी हद तक निर्भर रही है। एलएसजी के टॉप तीन बल्लेबाज-मिचेल मार्श (265 रन), एडन मारक्रम (144 रन) और पूरन (288 रन) ने मिलकर टीम के कुल रन का 69% हिस्सा जोड़ा है। वहीं, जीटी के टॉप ऑर्डर में शुभमन गिल (148 रन), साई सुदर्शन (273 रन) और जॉस बटलर (202 रन) ने टीम के कुल रन का 64% योगदान दिया है।

सिराज ऑन फ़ायर

मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2025 में ये साफ कर दिया है कि वो अब भी पावरप्ले के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। इस सीजन में सिराज ने 7.7 की इकॉनमी रेट और 12.0 के स्ट्राइक रेट के साथ अब तक पांच पारियों में 10 विकेट लिए हैं। पावरप्ले ओवरों में उनके सात विकेट इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा हैं। साथ ही सिराज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता है।

मारक्रम और मार्श अच्छी लय में

मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2025 में ये साफ कर दिया है कि वो अब भी पावरप्ले के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। इस सीजन में सिराज ने 7.7 की इकॉनमी रेट और 12.0 के स्ट्राइक रेट के साथ अब तक पांच पारियों में 10 विकेट लिए हैं। पावरप्ले ओवरों में उनके सात विकेट इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा हैं। साथ ही सिराज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें