अभ्यास सत्र में मैक्‍सवेल की उंगली में फ्रैक्चर, खराब सीजन का अंत

Updated: Wed, Apr 30 2025 20:16 IST
Image Source: IANS
पंजाब किंग्स को चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है, जहां अभ्‍यास सत्र के दौरान उनके विस्फोटक बल्‍लेबाज ग्‍लेन मैक्‍सवेल उंगली में फ्रैक्चर होने के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। पंजाब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस के समय यह जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि अभी उनके प्रतिस्थापन के बारे में विचार नहीं किया गया है।

अय्यर ने टॉस के समय कहा, "हम अपनी प्रक्रिया पर फोकस कर रहे हैं। हमारी तैयारियां पूरी हैं। लड़के इस मैच को लेकर उत्‍साहित हैं। दुर्भाग्‍य से मैक्‍सवेल की उंगली में फ्रैक्चर हो गया है। हमने अभी उनके प्रतिस्‍थापन के बारे में फैसला नहीं किया है।"

मैक्सवेल का यह सीजन भुला देने वाला रहा है। मैक्‍सवेल ने इस सीजन सात मैचों की छह पारियों में मात्र आठ की खराब औसत से केवल 49 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 30 रन रहा है। वह केवल पांच चौके और एक छक्‍का ही लगा पाए हैं, जबकि एक बार वह शून्‍य के स्‍कोर पर भी आउट हुए हैं। पंजाब ने दो मैचों में उनको प्‍लेइंग 11 से भी बाहर रखा था।

अय्यर ने टॉस के समय कहा, "हम अपनी प्रक्रिया पर फोकस कर रहे हैं। हमारी तैयारियां पूरी हैं। लड़के इस मैच को लेकर उत्‍साहित हैं। दुर्भाग्‍य से मैक्‍सवेल की उंगली में फ्रैक्चर हो गया है। हमने अभी उनके प्रतिस्‍थापन के बारे में फैसला नहीं किया है।"

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें