केकेआर ने मुंबई के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा

Updated: Sat, May 11 2024 23:20 IST
Image Source: IANS
Kolkata Knight Riders: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2024 के 60वें मैच में शनिवार को यहां ईडेन गार्डेन्स में मुंबई के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा।

बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ और 16-16 ओवर का कर दिया गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने सात विकेट पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया। वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 42 रन (21 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) बनाये। नितीश राणा ने 23 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली।

शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद मध्य क्रम में आंद्रे रसेल (24 रन), रिंकू सिंह (20 रन) और रमणदीप सिंह (17 रन) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।

केकेआर को पहले ओवर में ही फिल सॉल्ट के रूप में छह रन के स्कोर पर पहला झटका नुवान तुषारा ने दिया। सॉल्ट अंशुल कंबोज के हाथों कैच आउट हुए। अगले ओवर में बुमराह ने सुनील नारायण को बोल्ड कर दिया। पांचवें ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर भी सात रन बनाकर कंबोज की गेंद पर बोल्ड हो गये।

नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बाद भी केकेआर ने पूरी पारी में रन रेट 10 के आसपास बनाये रखा।

मुंबई की ओर से बुमराह और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट लिए। तुषारा और कंबोज के खाते में एक-एक विकेट आये। नितीश राणा को तिलक वर्मा ने रनआउट किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें