भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट खेलकर 'एशेज' में जगह पक्की करना चाहते हैं जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर ने चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए पांच विकेट झटके। लॉर्ड्स में उनके शानदार प्रदर्शन के साथ इंग्लैंड ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त बना ली। हालांकि, इंग्लैंड अभी भी जोफ्रा आर्चर के वर्कलोड को लेकर सतर्क होगा। आर्चर कोहनी की चोट और पीठ की तकलीफ के चलते लंबे वक्त मैदान से दूर रह चुके हैं।
जोफ्रा आर्चर ने कहा, "अगर वह मुझे मौका दें, तो मैं बाकी दो मैचों में खेल सकता हूं। मैं यह सीरीज नहीं हारना चाहता। मैंने ईसीबी के प्रबंध निदेशक रॉब की से कहा था कि मैं टेस्ट समर और एशेज खेलना चाहता हूं।"
जोफ्रा आर्चर ने कप्तान बेन स्टोक्स और हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम की अगुवाई में टेस्ट टीम में वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "टेस्ट क्रिकेट वह फॉर्मेट है, जिसमें वापसी करने में सबसे ज्यादा समय लगता है। मैं पिछले कुछ साल से वनडे और टी20 क्रिकेट ही खेल रहा था।
तेज गेंदबाज ने कहा, "मुझे लगता है कि 'बैज' (ब्रैंडन मैकुलम) की सोच वाली यह टीम उसी अंदाज में क्रिकेट खेलती है, जैसा मैं पसंद करता हूं। यही वजह है कि मैं वापसी के लिए और इंतजार नहीं कर सकता था। तेज गेंदबाजी करना अच्छा लगता है, लेकिन सबसे जरूरी बात विकेट लेना है।"
जोफ्रा आर्चर ने कप्तान बेन स्टोक्स और हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम की अगुवाई में टेस्ट टीम में वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "टेस्ट क्रिकेट वह फॉर्मेट है, जिसमें वापसी करने में सबसे ज्यादा समय लगता है। मैं पिछले कुछ साल से वनडे और टी20 क्रिकेट ही खेल रहा था।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा, जबकि पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन के 'द ओवल' में होगा।