अर्शदीप के पास है हैड का तोड़, क्या लय में लौटेंगे श्रेयस? (प्रीव्यू)

Updated: Fri, Apr 11 2025 20:14 IST
Image Source: IANS
Lucknow Super Giants: शनिवार को आईपीएल 2025 के डबल हेडर में दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच खेला जाएगा। एसआरएच ने पहला मैच जीतने के बाद लगातार चार मैच हारे हैं, वहीं पीबीकेएस चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद लय में लौटी है। हैदराबाद में खेले जाने वाले इस मुकाबले से जुड़े कुछ अहम आंकड़ों पर डालते हैं जिसका असर हमें इस भिड़ंत में भी देखने को मिल सकता है।

अर्शदीप के पास है हैड का तोड़

एसआरएच का अतिआक्रामक रवैया इस बार उनके काम नहीं आया है और टीम को अपने शीर्ष क्रम से उम्मीदों के अनुरूप शुरुआत नहीं मिली है। ट्रैविस हैड के आंकड़े लॉकी फर्ग्युसन, युजवेंद्र चहल और मार्कस स्टॉयनिस के सामने प्रभावशाली रहे हैं लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैड को पांच टी20 पारियों में दो बार अपना शिकार बना चुके हैं। इस दौरान हैड ने उनके खिलाफ 136 के स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए हैं। हालांकि फर्ग्युसन ने भी हैड को तीन टी20 पारियों में एक बार पवेलियन की राह दिखाई है। ऐसे में पीबीकेएस अर्शदीप और फर्ग्युसन से जल्द ही हैड को पवेलियन लौटाने की उम्मीद करेगी।

किशन के लिए अर्शदीप और चहल दोनों खतरा

इशान किशन ने शतक के साथ आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत की लेकिन उसके बाद वह अपना असर छोड़ने में असफल रहे। शनिवार को उनके सामने एक बार फिर अर्शदीप की चुनौती होगी जो उन्हें पांच T20 पारियों में तीन बार अपना शिकार बना चुके हैं। हालांकि अगर किशन अर्शदीप के चंगुल से बच भी जाते हैं तब भी उन्हें चहल का सामना करना होगा जो उन्हें तीन बार अपना शिकार बना चुके हैं। हालांकि चहल के खिलाफ उन्होंने आईपीएल की सात पारियों में 172 के स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए हैं।

एक बार फिर क्लासेन पर होगा दारोमदार

हेनरिक क्लासेन एसआरएच के मध्य क्रम की सबसे मजबूत कड़ी हैं और इस सीजन शीर्ष क्रम के जल्द पवेलियन लौटने की स्थिति में उन्होंने एसआरएच की बल्लेबाजी को संभाला भी है। चहल अब तक इस सीजन लय में दिखाई नहीं दिए हैं लेकिन किशन के साथ ही क्लासेन को भी उन्होंने टी20 में तीन बार अपना शिकार बनाया है। हालांकि इस दौरान क्लासेन ने उनके खिलाफ 222 के स्ट्राइक रेट से 133 रन भी बनाए हैं।

क्या श्रेयस अय्यर को करना होगा इंतजार ?

हेनरिक क्लासेन एसआरएच के मध्य क्रम की सबसे मजबूत कड़ी हैं और इस सीजन शीर्ष क्रम के जल्द पवेलियन लौटने की स्थिति में उन्होंने एसआरएच की बल्लेबाजी को संभाला भी है। चहल अब तक इस सीजन लय में दिखाई नहीं दिए हैं लेकिन किशन के साथ ही क्लासेन को भी उन्होंने टी20 में तीन बार अपना शिकार बनाया है। हालांकि इस दौरान क्लासेन ने उनके खिलाफ 222 के स्ट्राइक रेट से 133 रन भी बनाए हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें