बशीर को वीज़ा मिलने में हो रही देरी से हताश हैं बेन स्टोक्स
हैदराबाद,24 जनवरी (आईएएनएस)हैदराबाद में इंग्लैंड तीन स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकता है। मेहमान टीम मार्क वुड के साथ तीन स्पिनर को अपने प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है। हालांकि समरसेट के लिए खेलने वाले ऑफ़ स्पिनर शोएब बशीर इंग्लैंड के उस एकादश का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। वीज़ा मिलने में हो रही देरी के चलते बशीर इंग्लैंड वापस लौट गए हैं।
इंग्लैंड का दल रविवार को भारत पहुंचा था। इससे पहले वे दल के साथ अबू धाबी में अभ्यास कर रहे थे। लेकिन इंग्लैंड की भारत यात्रा में बशीर शामिल नहीं हो सके। जिसके चलते वह पहले टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए। पहले यह उम्मीद जताई जा रही था कि बशीर मंगलवार तक अपने दल के साथ जुड़ जाएंगे लेकिन अब वह वापस लौट गए हैं।
पाकिस्तान से संबंध बशीर के वीज़ा मिलने के आड़े आया है। हालांकि बशीर के पास इंग्लैंड का पासपोर्ट है जबकि उसी पृष्ठभूमि से जुड़े रेहान अहमद इंग्लैंड दल के साथ मौजूद हैं। अहमद ने सभी ज़रूरी प्रक्रिया विश्व कप के दौरान ही पूरी कर ली थीं। कुछ ऐसी ही समस्या पिछले साल उस्मान ख़्वाजा को आई थी। इस्लामाबाद में जन्मे ख़्वाजा भारत दौरे पर देर से आए थे। बीते एकदिवसीय विश्व कप के दौरान पाकिस्तान की टीम को भी ऐन मौके पर वीज़ा दिया गया था।
हालांकि इस पूरे घटनाक्रम ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को ज़रूर हताशा में डाल दिया है। स्टोक्स ने कहा, "एक कप्तान के तौर पर यह बेहद ही हताशापूर्ण है। हमने दिसंबर के मध्य में ही अपने दल की घोषणा कर दी थी लेकिन फिर भी बशीर वीज़ा संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं। मैं उनका दर्द समझ सकता हूं।"
20 वर्षीय बशीर ने नवंबर में इंग्लैंड लायंस के कैंप के दौरान काफ़ी प्रभावित किया था। जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें भारत दौरे के लिए चुना था।
स्टोक्स ने अपने घुटने की सर्जरी और गेंदबाज़ी पर बात करते हुए कहा, "मैंने आख़िरी बार एशेज़ के दौरान लॉर्ड्स में गेंदबाज़ी की थी। गेंदबाज़ी के लिए मेरा शरीर अभी तैयार नहीं है और मैं उस दिशा में अभी सोच भी नहीं रहा।"