लाबुशेन के खराब फॉर्म पर एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, 'चिंता की बात नहीं'

Updated: Mon, Mar 04 2024 17:16 IST
Marnus Labuschagne to make captaincy debut for Queensland Bulls in Marsh Cup (Image Source: IANS)
Marnus Labuschagne: ऑस्ट्रेलियाई टीम के अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में बुरे दौर से गुजर रहे हैं। लेकिन, इस मुश्किल समय में उन्हें टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का साथ मिला। उन्होंने कहा कि टेस्ट टीम में नंबर तीन बल्लेबाज के रूप में मार्नस लाबुशेन के खराब प्रदर्शन को लेकर कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है।

मार्नस लाबुशेन ने अपने पिछले 20 टेस्ट मैचों में सिर्फ एक शतक बनाया है और अब तक इस प्रारूप में लगातार चार बार सिंगल डिजिट स्कोर दर्ज किए हैं।

मैकडोनाल्ड दूसरी पारी में लाबुशेन द्वारा दिखाए गए इरादे से भी संतुष्ट हैं। जब उन्होंने बेसिन रिजर्व में सिर्फ दो रन के लिए 13 गेंदों का सामना किया था।

एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमारे दृष्टिकोण से कोई बड़ी चिंता की बात है। हम चाहते हैं कि शीर्ष छह या सात बल्लेबाज एक टीम के रूप में प्रदर्शन करें।

"समय के साथ आपके करियर में कुछ उतार-चढ़ाव आते रहेंगे। मैंने सोचा कि दूसरी पारी में लाबुशेन क्रीज पर जो इरादा और ऊर्जा लेकर आए थे वो अच्छा था। हालांकि, कभी-कभी किस्मत और परिस्थितियां साथ नहीं देती। मगर वो जल्द अपनी लय फिर हासिल कर लेंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें