चोटिल स्टीव स्मिथ ने बताया, कब तक कर सकेंगे मैदान पर वापसी

Updated: Sun, Jun 15 2025 11:16 IST
Image Source: IANS
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज को उम्मीद है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेल पाएंगे।

डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले के दौरान टेंबा बावुमा का कैच लपकने की कोशिश में स्टीव स्मिथ अपने दाहिने हाथ की उंगली को चोटिल करवा बैठे थे। 'कम्पाउंड डिस्लोकेशन' के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में 'एक्स-रे' के लिए भेजा गया था।

36 वर्षीय स्टीव स्मिथ भाग्यशाली रहे कि सर्जरी से बच गए। स्मिथ के पास अभी भी वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका है। यह सीरीज 25 जून से शुरू हो रही है। इस सीरीज का तीसरा टेस्ट 12 जुलाई से शुरू होगा।

आईसीसी ने स्मिथ के हवाले से लिखा, "मैं अब आठ हफ्ते तक स्प्लिंट में रहूंगा। मैं शायद कुछ हफ्तों में खेल सकूं। यह मेरी कार्यक्षमता पर निर्भर करेगा।"

जब फर्स्ट स्लिप पर फील्डिंग करते हुए स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा का कैच टपकाया, उस वक्त बावुमा महज दो रन बनाकर खेल रहे थे। इस जीवनदान के बाद उन्होंने 66 रन बनाए। बावुमा ने सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम के साथ शानदार शतकीय साझेदारी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को खिताब जिताने में मदद की।

स्मिथ ने कहा, "मैं हेलमेट पहने हुए करीब खड़ा था। हमारी योजना काफी करीब खड़े होने की थी। मैं मिशेल स्टार्क की गेंदबाजी के एंगल के कारण गेंद को देख नहीं पाया। यह मुश्किल था, गेंद मेरे हाथ में ठीक से नहीं आई। सौभाग्य से हाथ में कोई फ्रैक्चर नहीं था। गेंद ने सिर्फ उंगली को डिसलोकेट किया, जिसके चलते मैंने काफी देर तक दर्द महसूस किया।"

जब फर्स्ट स्लिप पर फील्डिंग करते हुए स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा का कैच टपकाया, उस वक्त बावुमा महज दो रन बनाकर खेल रहे थे। इस जीवनदान के बाद उन्होंने 66 रन बनाए। बावुमा ने सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम के साथ शानदार शतकीय साझेदारी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को खिताब जिताने में मदद की।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें