टी20 विश्व कप की धूम के बीच गोल्फ खेलते नजर आए विव रिचर्ड्स

Updated: Wed, Jun 19 2024 16:12 IST
Image Source: IANS
Sir Viv Richards: वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स एंटीगा के सीडर वैली गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेलते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने टी20 विश्व कप में सह-मेजबान वेस्टइंडीज की टूर्नामेंट में दावेदारी पर भी अपनी बात रखी।

टी20 विश्व कप 2024 इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का ग्रुप चरण समाप्त हो गया है और टॉप-8 टीमें सुपर-8 चरण के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रही हैं। इस राउंड की शुरुआत बुधवार को अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले से होगी।

वेस्टइंडीज ने ग्रुप सी में अपने सभी मैचों में जीत हासिल करते हुए सुपर 8 में अपनी जगह पक्की की। अब टी20 विश्व कप 2024 में सुपर 8 के ग्रुप 2 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह मुकाबला गुरुवार सुबह 6 बजे खेला जाएगा (भारतीय समयानुसार)। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी ग्राउंड में खेला जाएगा।

इस बीच पूर्व वेस्टइंडीज खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स एंटीगा के सीडर वैली गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेलते हुए दिखाई दिए। वहां मौजूद कुछ भारतीय क्रिकेट फैंस ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।

विव रिचर्ड्स ने कहा, "वेस्टइंडीज की टीम अच्छी लय में है। वो एक मजबूत टीम कॉम्बिनेशन के साथ खेल रहे हैं। उनके पास घरेलू सरजमीं पर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।"

जब उनसे एक पत्रकार ने सवाल किया कि क्या वेस्टइंडीज को एक नया विव रिचर्ड्स मिलेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए विव रिचर्ड्स ने कहा कि यह सब बेफिजूल की बातें है, हमारे पास टीम में कई और भी बेहतर खिलाड़ी हैं।

सुपर-8 के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, अमेरिका और इंग्लैंड के बाद अब बांग्लादेश ने क्वालीफाई कर लिया है। सुपर-8 राउंड की शुरुआत अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच से होगी। सुपर-8 राउंड में दो ग्रुप हैं। एक ग्रुप की एक टीम तीन मैच खेलेगी। हर एक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें