शांतो तीनों प्रारूप के कप्तान बने, ग़ाज़ी अशरफ़ नए मुख्य चयनकर्ता

Updated: Tue, Feb 13 2024 13:54 IST
Image Source: IANS
Najmul Hossain Shanto:

ढाका, 13 फरवरी (आईएएनएस) नजमुल हुसैन शान्तो को बांग्लादेश के तीनों प्रारूपों का कप्तान नियुक्त किया गया है। कम से कम टी20 प्रारूप में शान्तो को कप्तान बनाया जाना अचरज भरा फ़ैसला इसलिए है क्योंकि आगामी टी20 विश्व कप में शाकिब अल हसन के ही बांग्लादेश की टीम का नेतृत्व करने की संभावना जताई जा रही थी।

शान्तो ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए टेस्ट मैचों में अपनी कप्तानी से प्रभावित किया था। शान्तो को कप्तानी दिए जाने के पीछे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की नई नीति है जिसके तहत वह युवा खिलाड़ियों को कप्तानी की स्थाई भूमिका देना चाहता है।

हालांकि कप्तानी की पहली पसंद अभी भी शाकिब ही थे लेकिन अपनी आंख की ताज़ा हालत बीसीबी से साझा किए जाने के बाद बोर्ड ने शान्तो को कप्तान नियुक्त करने का फ़ैसला किया।

शान्तो को कप्तान नियुक्त किए जाने के साथ साथ बीसीबी ने पूर्व बांग्लादेशी कप्तान ग़ाज़ी अशरफ़ को सीनियर पुरुष टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है। वह पूर्व में बीसीबी के डायरेक्टर भी रह चुके हैं। अशरफ़ के अलावा एक अन्य पूर्व खिलाड़ी हन्नान सरकार को चयन समिति में शामिल किया गया है।

नए कप्तान शान्तो को बांग्लादेश के तीनों प्रारूप में केंद्रीय अनुबंध मिल गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें