फाइनल में जगह बनाने के लिए क्वालिफायर-2 में भिड़ेंगे पंजाब और मुंबई (प्रीव्यू)
अहमदाबाद, 31 मई (आईएनएस)। रविवार को आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस (एमआई) का मुक़ाबला पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) से होगा। जहां पीबीकेएस को पहले क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था, वहीं एमआई को एलिमिनेटर में जीटी के खिलाफ एक बड़ी जीत मिली। अब दोनों टीमों का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में पहुंचना होगा, जहां मंगलवार को उनका सामना आरसीबी से होगा।
पीबीकेएस की टीम (तब किंग्स इलेवन पंजाब) 2008 के पहले आईपीएल संस्करण में ही नॉकआउट दौर में पहुंची थी, जहां सेमीफाइनल में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हाथों नौ विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी। इसके बाद उन्हें नॉकआउट या प्ले ऑफ़ की दौड़ में पहुंचने के लिए छह साल लग गए, जब 2014 में अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए वह फाइनल तक पहुंचे। हालांकि फाइनल में उन्हें इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने एक रोमांचक मुकाबले में तीन गेंद शेष रहते तीन विकेट से हराया।
इसके बाद उन्हें प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए 11 साल लग गए। इस साल भी उन्होंने 14 मैचों में नौ जीत और 19 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप किया, लेकिन पहले क्वालिफायर में उन्हें आरसीबी के हाथों 10 ओवर शेष रहते आठ विकेट की करारी हार मिली। पीबीकेएस के बल्लेबाज थोड़ी सी असमतल और दोहरी उछाल वाली पिच पर लड़खड़ा गए और सिर्फ 101 रन पर ऑलआउट हो गए। अब उन्हें एमआई के खिलाफ मुकाबले को जीतकर फाइनल में पहुंचना है तो ना सिर्फ उन्हें अपने प्ले ऑफ बल्कि एमआई के खिलाफ रिकॉर्ड को भी सुधारना होगा।
पीबीकेएस ने अब तक पांच प्ले ऑफ मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ एक में जीत मिली है। इसमें इस साल का पहला क्वालिफ़ायर मुकाबला भी शामिल है। वहीं एमआई की बात की जाए तो संयुक्त रूप से सर्वाधिक पांच बार आईपीएल ख़िताब जीतने वाली एमआई ने प्ले ऑफ में 21 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 14 में जीत और सात में हार मिली है। हालांकि अहमदाबाद में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है और वहां उन्होंने छह में से सिर्फ एक मुकाबला जीता है, जबकि पांच में उन्हें हार मिली है। एमआई की टीम ने एलिमिनेटर में जिस तरह का प्रदर्शन किया और जीटी को मात दी, अपने उसी प्रदर्शन को वे बरकरार रखना चाहेंगे।
हालिया फॉर्म
पीबीकेएस की हालिया फॉर्म की बात करें तो इस टीम ने 14 में से नौ मुकाबले जीतकर लीग मुकाबलों के बाद अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया था। उन्होंने अपने लीग के पांच में से आखिरी चार मुकाबले जीते थे, जिसमें एमआई के खिलाफ भी सात विकेट की जीत शामिल है। लेकिन जिस तरह से आरसीबी के खिलाफ उनके बल्लेबाजों ने प्रदर्शन किया, इससे निश्चित रूप से उनके फॉर्म पर शक होगा।
वहीं एमआई को सीजन की शुरूआत में पहले पांच मैचों में चार में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार छह मुकाबले जीते और प्ले ऑफ की दौड़ में शामिल हो गए। हालांकि आखिरी तीन लीग मुकाबलों में उन्हें दो में हार मिली है, लेकिन एलिमिनेटर में मिली जीत के बाद उनका आत्मविश्वास निश्चित रूप से सातवें आसमान पर होगा।
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 33 मुकाबलों में एमआई को 17 जबकि पीबीकेएस को 16 में जीत मिली है, मतलब मामला बहुत करीबी रहा है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुए एकमात्र मुकाबले में पीबीकेएस ने एमआई को हराया है।
यह पहली बार होगा, जब दोनों टीमें प्ले ऑफ में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी। अगर दोनों टीमों के प्ले ऑफ़ रिकॉर्ड की बात की जाए तो एमआई ने प्ले ऑफ में 21 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 14 में जीत और सात में हार मिली है। वहीं पीबीकेएस सिर्फ पांच बार प्ले ऑफ में पहुंची हैं, जिसमें उन्हें चार में हार और सिर्फ एक में जीत मिली है। पीबीकेएस इस रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी।
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 33 मुकाबलों में एमआई को 17 जबकि पीबीकेएस को 16 में जीत मिली है, मतलब मामला बहुत करीबी रहा है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुए एकमात्र मुकाबले में पीबीकेएस ने एमआई को हराया है।
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS