नूर अहमद ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 179 पर थामा

Updated: Wed, May 07 2025 21:32 IST
Image Source: IANS
PBKS VS CSK: अफगानिस्तान के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद (31 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को यहां ईडन गार्डन में बुधवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 179 के स्कोर पर रोक दिया।

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता की तरफ से रहमानउल्लाह गुरबाज ने 11, सुनील नारायण ने 26 और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 48 रन बनाये। अंगकृष रघुवंशी मात्र एक रन बनाकर आउट हुए। नूर अहमद ने नारायण को अपने कप्तान एमएस धोनी के हाथों स्टंप कराया और रघुवंशी को धोनी के हाथों कैच करा दिया।

मनीष पांडेय ने 28 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाये जबकि आंद्रे रसेल ने 21 गेंदों में 38 रन बनाये। नूर ने रसेल और रिंकू सिंह के भी विकेट झटके। रिंकू सिंह नौ रन ही बना सके। रसेल ने अपनी आतिशी पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे।

रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट होने वाले कप्तान रहाणे ने 33 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाए। नारायण ने 17 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया। मनीष पांडेय ने 28 गेंदों की अपनी संयमित नाबाद पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। गुरबाज ने नौ गेंदों पर 11 रन में एक चौका और एक छक्का मारा।

मनीष पांडेय ने 28 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाये जबकि आंद्रे रसेल ने 21 गेंदों में 38 रन बनाये। नूर ने रसेल और रिंकू सिंह के भी विकेट झटके। रिंकू सिंह नौ रन ही बना सके। रसेल ने अपनी आतिशी पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें