आईपीएल 2025 : प्लेऑफ की उम्मीद को जिंदा रखने के लिए केकेआर का आरआर के खिलाफ 'करो या मरो' का मैच

Updated: Sun, May 04 2025 12:04 IST
Image Source: IANS
New Delhi: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में अब प्लेऑफ की दौड़ काफी तेज हो गई है और इस दौड़ में बने रहने के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को हर हाल में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत चाहिए। अगर राजस्थान के सामने केकेआर जीत सुनिश्चित नहीं करती है तो उसका प्लेऑफ में जाने का सपना अधूरा रह सकता है।

अंक तालिका में 9 अंकों के साथ केकेआर सातवें पायदान पर है और उसके पास चार मैच बाकी हैं। केकेआर को प्लेऑफ में बने रहने के लिए सभी चार मैचों में जीत चाहिए। इसकी शुरुआत केकेआर को राजस्थान के खिलाफ करनी होगी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स 11 मैचों में छह अंकों के साथ 8वें स्थान पर है। आरआर का प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन बाकी टीमों का प्ले ऑफ में जाने का सपना तोड़ सकती है। केकेआर उन्हीं टीमों में से एक है।

इस सीजन में केकेआर की सबसे बड़ी समस्या उनकी बल्लेबाजी रही है। विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल उस लय में नहीं दिखे हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। वहीं, टीम के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर भी बल्ले से रंग जमाने में फेल ही रहे हैं। बाकी बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली, लेकिन एक बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। हालांकि, गेंदबाजी के मोर्चे पर सुनील नरेन ने वापसी की है। लेकिन, बाकी गेंदबाजों की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन निकलकर नहीं आया है जो कि टीम के लिए एक कमजोर कड़ी साबित हुई है।

अंक तालिका में 9 अंकों के साथ केकेआर सातवें पायदान पर है और उसके पास चार मैच बाकी हैं। केकेआर को प्लेऑफ में बने रहने के लिए सभी चार मैचों में जीत चाहिए। इसकी शुरुआत केकेआर को राजस्थान के खिलाफ करनी होगी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स 11 मैचों में छह अंकों के साथ 8वें स्थान पर है। आरआर का प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन बाकी टीमों का प्ले ऑफ में जाने का सपना तोड़ सकती है। केकेआर उन्हीं टीमों में से एक है।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें