बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में भारत के मौजूदा और पुराने बल्लेबाजों की औसत में है बड़ा फर्क

Updated: Sun, Sep 15 2024 08:24 IST
Image Source: IANS

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे दिग्गजों पर नजर रहेगी। यह टीम के स्थापित और सीनियर खिलाड़ियों में शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट और रोहित जैसे धुरंधर टेस्ट क्रिकेट पर खास फोकस करेंगे। तो वहीं, पंत एक्सीडेंट के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे।

दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज में भारत के किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, इस पर एक नजर डालते हैं। इस लिस्ट में अधिकतर वह बल्लेबाज हैं जो पुराने दिग्गज भारतीय क्रिकेटर हैं और मौजूदा बल्लेबाजों की तुलना में इनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। सचिन तेंदुलकर इस मामले में नंबर एक पर हैं जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 7 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 136.66 की औसत के साथ 820 रन बनाए हैं।

इसके बाद राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों का नंबर आता है जिन्होंने क्रमशः 560 और 468 रन बनाए हैं। इस दौरान द्रविड़ की औसत जहां 70 रही है तो पुजारा ने 78 की औसत से बल्लेबाजी की है। इसके बाद आता है विराट कोहली का नाम जो टीम के सक्रिय सदस्य हैं। कोहली ने 54.62 की औसत के साथ 437 रन बनाए हैं। इसके अलावा भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने भी बांग्लादेश के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों में 381 रन बनाए हैं और उनकी औसत 76.20 की रही है।

अगर हम गौर करें तो बांग्लादेश के खिलाफ पुराने दिग्गज खिलाड़ियों की जबरदस्त औसत रही है। इसके सामने विराट कोहली की ठीक-ठाक औसत भी कमतर नजर आती है। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी बांग्लादेश के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में करीब 62 की औसत के साथ 371 रन बनाए हैं। यहां तक कि अजिंक्य रहाणे ने बांग्लादेश के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में 69 की औसत के साथ रन बनाए हैं। पूर्व ओपनर मुरली विजय की औसत भी 3 टेस्ट मैचों में 73.75 की है।

धोनी ने तो बांग्लादेश के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 96.50 की औसत से बैटिंग की है। इस मामले में वीरेंद्र सहवाग थोड़ा चूक जाते हैं जिन्होंने चार टेस्ट मैच खेलने के बाद सिर्फ 35.20 की औसत से बैटिंग की है। हालांकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 85 का रहा है।

मजेदार बात यह है कि मौजूदा बल्लेबाजों में रोहित शर्मा की बांग्लादेश के खिलाफ औसत तीन टेस्ट मैचों में मात्र 11 की ही रही है। केएल राहुल ने भी इतने ही टेस्ट मैचों में 11.50 की औसत से ही रन बनाए हैं। स्थिति यह है कि बांग्लादेश के खिलाफ 7 टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज जहीर खान की औसत (23) भी इन बल्लेबाजों से बेहतर है।

धोनी ने तो बांग्लादेश के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 96.50 की औसत से बैटिंग की है। इस मामले में वीरेंद्र सहवाग थोड़ा चूक जाते हैं जिन्होंने चार टेस्ट मैच खेलने के बाद सिर्फ 35.20 की औसत से बैटिंग की है। हालांकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 85 का रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें