सिंहावलोकन 2025: इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के फ्लॉप 'विदेशी खिलाड़ी'
सईम अयूब: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने इस साल कुल 29 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें महज 20.75 की औसत के साथ बल्लेबाजी की। इस दौरान सईम ने महज 581 रन बनाए। यह खिलाड़ी 7 बार 'डक' पर आउट हुआ। इस पूरे वर्ष सईम सिर्फ 4 ही अर्धशतक लगा सके हैं।
बाबर आजम: पाकिस्तानी बल्लेबाज ने इस साल 8 मैच खेले, जिसमें 34.33 की औसत के साथ कुल 206 रन बनाए। इस दौरान बाबर 3 बार अपना खाता तक नहीं खोल सके। इस वर्ष बाबर ने 0, 11*, 68, 0, 16, 74, 0 और 37 रन की पारी खेली।
अल्जारी जोसेफ: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ने 7 मुकाबलों में 38.75 की औसत के साथ 8 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान जोसेफ ने 25 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 310 रन बनाए।
हसन नवाज: पाकिस्तान के टी20 कप्तान ने इस साल 25 टी20 मुकाबलों में 20.77 की औसत के साथ 457 रन बनाए, जिसमें 5 पारियों में 'शून्य' पर पवेलियन लौटे। हसन ने साल 2025 में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा, अन्य पारियों में फैंस को उन्होंने निराश किया है।
अल्जारी जोसेफ: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ने 7 मुकाबलों में 38.75 की औसत के साथ 8 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान जोसेफ ने 25 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 310 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
शेरफेन रदरफोर्ड: वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस साल 16 टी20 मैच खेले, जिसकी 15 पारियों में 10.66 की औसत के साथ 160 रन बनाए। इस दौरान रदरफोर्ड 5 बार अपना खाता तक नहीं खोल सके।