सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर खिलाड़ियों ने दोहराया एकता का संदेश

Updated: Fri, Oct 31 2025 14:42 IST
Image Source: IANS
भारतवर्ष में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर भारतीय खेल जगत के सितारों ने भी लौह पुरुष के संदेश को दोहराया है।

इस मौके पर ओलंपिक मेडलिस्ट और राजस्थान सरकार के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, "यह न केवल जयपुर के लिए, बल्कि राजस्थान के हर जिले और भारत के हर राज्य के लिए एकता का संदेश है। हम सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हैं, जिन्होंने भारत को एकजुट और मजबूत किया, और प्रधानमंत्री मोदी ने आज उस भावना को हम सभी के लिए 'एक भारत, आत्मनिर्भर भारत' के रूप में प्रस्तुत किया है।"

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर, भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने कहा, "दिल्ली पुलिस की ओर से इसका बहुत अच्छा आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में लोग यहां आए। यह वास्तव में दर्शाता है कि लोग इस अवसर को लेकर कितने उत्साहित हैं।"

इसके साथ ही स्पिन गेंदबाज ने भारतीय महिला टीम को विश्व कप 2025 के फाइनल में पहुंचने पर बधाई देते हुए कहा, "महिला टीम के लिए यह बहुत शानदार मौका है। पूरे देश को उन्हें सपोर्ट करना चाहिए। पिछले साल पुरुषों ने विश्व कप खिताब जीता। अब महिलाओं के पास मौका है।"

इस मौके पर गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने नोएडा स्टेडियम में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया, जिसमें हिस्सा लेने भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी पहुंचे। भुवी ने कहा, "यह मौका बेहद खास है। खिलाड़ी फिट रहने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन आम लोगों के लिए फिट रहना जरूरी है।"

इसके साथ ही स्पिन गेंदबाज ने भारतीय महिला टीम को विश्व कप 2025 के फाइनल में पहुंचने पर बधाई देते हुए कहा, "महिला टीम के लिए यह बहुत शानदार मौका है। पूरे देश को उन्हें सपोर्ट करना चाहिए। पिछले साल पुरुषों ने विश्व कप खिताब जीता। अब महिलाओं के पास मौका है।"

Also Read: LIVE Cricket Score

इस वर्ष के राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में एकता दिवस परेड को गणतंत्र दिवस की परेड की तरह भव्य बनाया गया है।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें