पीएसएल: पीसीबी के साथ विवाद की वजह से मुल्तान सुल्तांस के मालिक ने छोड़ा अपना पद

Updated: Wed, Nov 26 2025 12:08 IST
Image Source: IANS
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा संचालित टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) लंबे समय से फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली खान तरीन के साथ विवाद की वजह से चर्चा में है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को मुल्तान सुल्तांस को फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट को रिन्यू करने का ऑफर नहीं दिया। इसके बाद अली खान तरीन ने मुल्तान सुल्तांस के मालिक के तौर पर अपना रोल आधिकारिक रूप से छोड़ दिया है।

पीसीबी के साथ विवाद के बाद मुल्तान सुल्तांस मालिकाना हक को लेकर अनिश्चित भविष्य का सामना कर रही है।

अली खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मुझे पता है कि मैं हर किसी को पसंद नहीं आता। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। मैं हमेशा ईमानदार रहा हूं और अपने मन की बात कही है। मैंने कभी सेफ खेलना या बस साथ देना नहीं सीखा। मैं ऐसा बिल्कुल नहीं हूं। और अगर बने रहने का मतलब उन उसूलों से समझौता करना है, तो मेरे पास सिर्फ एक ही ऑप्शन है, अलविदा।"

पीसीबी के साथ विवाद के बाद मुल्तान सुल्तांस मालिकाना हक को लेकर अनिश्चित भविष्य का सामना कर रही है।

Also Read: LIVE Cricket Score

तरीन का इस्तीफा पीसीबी के साथ सार्वजनिक रूप से अनबन के बाद आया है। पीसीबी ने उन्हें लीगल नोटिस भेजकर, कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाया और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही। इसके बाद तरीन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें