वाशिंगटन की 'सुंदर' गेंदबाजी, चटकाए सात विकेट... बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले मचाया धमाल

Updated: Thu, Oct 24 2024 21:44 IST
Image Source: IANS
New Zealand: कड़ी मेहनत के बाद टेस्ट क्रिकेट में वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वह अपनी घातक गेंदबाजी से मेहमान टीम पर कहर बनकर टूटे।

वाशिंगटन सुंदर ने रचिन रवींद्र को आउट कर टेस्ट में अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद तो उन्होंने विकेटों की झड़ी लगा दी। तीन साल से भी ज्यादा के अंतराल के बाद टेस्ट मैच खेल रहे वाशिंगटन सुंदर ने 23.1 ओवर में 59 रन देकर सात विकेट लिए। इस तरह टेस्ट क्रिकेट में पहली बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। इससे पहले सुंदर का बेस्ट 3/89 था।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर टीम इंडिया के लिए पहले बांग्लादेश और अब न्यूजीलैंड के साथ सीरीज अहम हैं। बताया जा रहा है कि जल्द टीम चयनकर्ता ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम का ऐलान कर सकते हैं। सुंदर को पुणे टेस्ट से पहले टीम में शामिल किया गया था और उनका यह शानदार प्रदर्शन चयनकर्ताओं की नजर में जरूर आया होगा। ऐसे में उनको इस दौरे के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सात विकेट झटके। उनके इस शानदार प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम न्यूजीलैंड को 259 के स्कोर पर समेटने में कामयाब रही। न्यूजीलैंड के इस स्कोर के जवाब में भारत ने अपने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गंवा दिया और दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 16 रन था।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर टीम इंडिया के लिए पहले बांग्लादेश और अब न्यूजीलैंड के साथ सीरीज अहम हैं। बताया जा रहा है कि जल्द टीम चयनकर्ता ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम का ऐलान कर सकते हैं। सुंदर को पुणे टेस्ट से पहले टीम में शामिल किया गया था और उनका यह शानदार प्रदर्शन चयनकर्ताओं की नजर में जरूर आया होगा। ऐसे में उनको इस दौरे के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें