कोरोना की चपेट में आए सैंटनर, पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच से हुए बाहर

Updated: Fri, Jan 12 2024 12:40 IST
Image Source: IANS
Cricket World Cup: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सैंटनर कोरोना की चपेट में हैं और इसी वजह उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच से बाहर कर दिया गया है।

कोविड टेस्ट का रिजल्ट आने के बाद इस कीवी ऑलराउंडर को ऑकलैंड में टीम होटल में आइसोलेशन में रखा गया है। यहां से वो अपने घर हैमिल्टन जाएंगे, जहां रविवार को दूसरा टी20 मैच होने वाला है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में बताया, "मिचेल सैंटनर कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद ​​आज शाम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच नहीं खेलेंगे। आने वाले दिनों में उनकी निगरानी जारी रहेगी। इसके अलावा दूसरे टी20 मैच के लिए भी वो टीम से अलग ट्रैवल करेंगे।"

अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से सैंटनर कीवी टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं। इसलिए, मेजबान टीम को उनकी कमी खलेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें