अश्विन के तीन झटकों के बाद कुलदीप को भी मिले दो विकेट
रांची, 25 फरवरी (आईएएनएस) ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और चाईनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी से भारत ने चौथे टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को चाय तक इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 120 रन कर दिया। इंग्लैंड के पास अब कुल बढ़त 166 रन की हो गयी है।
इंग्लैंड को पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल थी। अश्विन ने 48 रन पर तीन और कुलदीप ने 10 रन पर दो विकेट लेकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया है। मैच का कांटा इस समय बराबरी पर फंसा हुआ है। ऐसे में भारत को टी के बाद जल्द ही इंग्लैंड को समेटना होगा क्योंकि चौथी पारी में अभी भारत को ही बल्लेबाज़ी करनी है।
ज़ैक क्रॉली ने सर्वाधिक 60 रन बनाये जबकि चाय के समय जानी बेयरस्टो 30 और बेन फॉक्स खाता खोले बिना नाबाद थे। कुलदीप ने चाय से पहले के आखिरी ओवर में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को आउट कर भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। कुलदीप की फुलर गेंद को स्टोक्स डिफेंड करने गए जो पड़ने के बाद नीची रही, गेंद पैड्स पर लगी और फिर टप्पा खाते हुए स्टंप्स से टकराई।