जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को बनाया गया कप्तान

Updated: Mon, Jun 24 2024 19:26 IST
Ranchi: Indian cricketer Shubman Gill addresses a press conference ahead ahead of fourth Test Cricke (Image Source: IANS)

बीसीसीआई ने सोमवार को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला जिम्बाब्वे और भारत के बीच 6 जुलाई को खेला जाएगा। खास बात ये है कि टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है। वह पहली बार भारतीय टीम के कप्तान बनाए गए हैं। अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, रियान पराग, तुषार देशपांडे, ध्रुव जुरेल को पहली बार टी20 टीम में जगह दी गई है।

गिल के साथ-साथ खलील अहमद, आवेश खान और रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया गया है । इसके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है।

बता दें कि इस वक्त टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार लय में दिखाई दे रही है। भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के करीब है। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना हो जाएंगी।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी-20 छह जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। जबकि, दूसरा टी-20 सात जुलाई, तीसरा टी-20 दस जुलाई, चौथा टी-20 तेरह जुलाई और पांचवा और आखिरी टी-20 मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से खेले जाएंगे।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया-

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें