'90 प्रतिशत लोग वही सोच रहे हैं', जॉनसन को मिला एड कोवान का समर्थन

Updated: Tue, Dec 12 2023 15:14 IST
Image Source: IANS
World Test Championship: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज एड कोवान ने डेविड वार्नर को लेकर मिचेल जॉनसन की आलोचना का बचाव करते हुए कहा है कि जॉनसन ने वही कहा है जो, "90 प्रतिशत लोग सोच रहे हैं।"

बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज जॉनसन ने अपने अंतिम ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट समर से पहले वेस्ट ऑस्ट्रेलियन में एक कॉलम लिखकर वार्नर पर बहस छेड़ दी और सवाल उठाया कि बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज को हीरो की तरह विदाई क्यों दी जा रही है जबकि, वह अब भी 2018 बॉल-टेम्परिंग कांड में अपना बचाव कर रहे हैं।

हालांकि अब तक ज्यादा समर्थन वॉर्नर को मिल रहा था लेकिन एड कोवान के बयान ने इस मुद्दे को नया मोड़ दिया है।

12 साल पहले भारत के खिलाफ शीर्ष क्रम में वार्नर के साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले एड कोवान ने जॉनसन का साथ दिया है।

कोवान ने द ग्रैंडस्टैंड क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा, "जॉनसन वही कह रहे हैं जो पब में 90 प्रतिशत लोग सोच रहे हैं। मुझे जो पसंद नहीं आया वो है उनके कहने का तरीका और शब्द। इसमें क्रोध या जलन की भावना थी।"

वार्नर ने अपने टेस्ट करियर को समाप्त करने की इच्छा के बारे में कहा था जब ऑस्ट्रेलिया जनवरी 2024 में एससीजी में श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मैच में पाकिस्तान का सामना करेगा।

उन्हें ऑप्टस में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 14-खिलाड़ियों की टीम में नामित किया गया था, जो पर्थ में 14 दिसंबर से शुरू हो रही है।

वार्नर ने 2020-21 की गर्मियों के बाद से 25 मैचों में केवल एक टेस्ट शतक बनाया है। वह शतक 2022 के अंत में एमसीजी में उनके 100वें टेस्ट में आया जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने शतक को छोड़कर, उन्होंने अपनी पिछली 21 टेस्ट पारियों में सिर्फ दो अर्धशतक बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें