एसए20: पार्ल रॉयल्स के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, बनाया लीग का सबसे छोटा स्कोर

Updated: Sun, Dec 28 2025 09:54 IST
Image Source: IANS
साउथ अफ्रीका क्रिकेट लीग (एसए20) 2025-26 का तीसरा मुकाबला पार्ल में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप और पार्ल रॉयल्स के बीच खेला गया। मैच पार्ल रॉयल्स के लिए बेहद निराशाजनक रहा। हार के साथ ही टीम के नाम टूर्नामेंट इतिहास में सबसे कम स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड जुड़ गया।

सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जॉर्डन हर्मनन के 28 गेंद पर 62, क्विंटन डि कॉक के 24 गेंद पर 42, और मैथ्यू ब्रिट्ज्के के 23 गेंद पर 31 रनों की मदद से 4 विकेट पर 186 रन बनाए। पॉर्ल के लिए ओटनील बार्टमैन ने 2 विकेट लिए।

पार्ल रॉयल्स को जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य मिला था। मौजूदा समय में ये लक्ष्य आसानी से चेज होता है, लेकिन पार्ल रॉयल्स लक्ष्य के दबाव में बिखर गई और पूरी टीम 11.5 ओवर में 49 रन पर सिमट गई और 137 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई। काइल वेरेने और असा ट्राइब दो ऐसे बल्लेबाज रहे जो दो अंकों में पहुंचे। वेरेने ने 11 और ट्राइब 14 रन बनाकर आउट हुए। तीन बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके।

सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जॉर्डन हर्मनन के 28 गेंद पर 62, क्विंटन डि कॉक के 24 गेंद पर 42, और मैथ्यू ब्रिट्ज्के के 23 गेंद पर 31 रनों की मदद से 4 विकेट पर 186 रन बनाए। पॉर्ल के लिए ओटनील बार्टमैन ने 2 विकेट लिए।

Also Read: LIVE Cricket Score

पूर्व में एसए20 का न्यूनतम स्कोर 52 रन था। प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 2024 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ ही 52 रन बनाए थे।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें