बारिश के कारण श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच रद्द
दांबुला में 7 जनवरी को खेले गए सीरीज के पहले मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई थी। मेजबान टीम लगातार विकेट गंवाती रही। आलम ये रहा कि श्रीलंकाई टीम महज 19.2 ओवरों में 128 रन पर सिमट गई।
इस पारी में जनिथ लियानागे ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। 31 गेंदों की इस पारी में जनिथ ने 1 छक्का और 2 चौके लगाए। इनके अलावा, वानिंदु हसरंगा ने 18 रन टीम के खाते में जोड़े।
मेहमान टीम की ओर से सलमान मिर्जा और अबरार अहमद ने सर्वाधिक 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद वसीम जूनियर और शादाब खान ने 2-2 विकेट निकाले।
इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम ने महज 16.4 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। पाकिस्तान को साहिबजादा और सईम अयूब की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई।
मेहमान टीम की ओर से सलमान मिर्जा और अबरार अहमद ने सर्वाधिक 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद वसीम जूनियर और शादाब खान ने 2-2 विकेट निकाले।
Also Read: LIVE Cricket Score
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है। टूर्नामेंट के पहले ही दिन पाकिस्तानी टीम नीदरलैंड के विरुद्ध अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जबकि 8 फरवरी को श्रीलंका का सामना आयरलैंड से होगा। ऐसे में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यह टी20 सीरीज विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर अहम है।