दूसरा टी20 मैच: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं

Updated: Thu, Dec 11 2025 18:42 IST
Image Source: IANS
South Africa: भारत ने मुल्लांपुर स्थित महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

साउथ अफ्रीकी टीम इस मुकाबले में तीन बदलावों के साथ उतरी है। ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज और एनरिक नोर्त्जे इस मुकाबले में जगह बनाने से चूक गए हैं। वहीं, रीजा हेंड्रिक्स, ओटनील बार्टमैन और जॉर्ज लिंडे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

भारतीय टीम पांच मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में टीम इंडिया दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त दोगुनी करना चाहेगी।

भारत ने कटक में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में 6 विकेट खोकर 175 रन बनाने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम को 12.3 ओवरों में महज 74 रन पर समेट दिया था। टीम इंडिया ने यह मुकाबला 101 रन से अपने नाम किया।

मुल्लांपुर के इस मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है। यहां आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 मुकाबले जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने 5 मैच अपने नाम किए। यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मैच के दौरान बारिश की आशंका नहीं है।

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच अब तक कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 19 मैच जीते, जबकि 12 मुकाबले साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किए। इनके अलावा, 1 मैच बेनतीजा रहा।

इस मैच के दौरान हार्दिक पंड्या के पास इतिहास रचने का मौका होगा। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 'विकेटों का शतक' पूरा करने से महज 1 कदम दूर हैं। अगर वह 100 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो इस फॉर्मेट में '100 विकेट' के साथ '100 छक्के' लगाने वाले पहले भारतीय होंगे।

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच अब तक कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 19 मैच जीते, जबकि 12 मुकाबले साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किए। इनके अलावा, 1 मैच बेनतीजा रहा।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), देवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसेन, लुथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें