शमर जोसेफ की चोट गंभीर, आईएलटी20 से बाहर

Updated: Tue, Jan 30 2024 12:16 IST
Image Source: IANS
Shamar Joseph: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के दौरान पैर की उंगली में लगी चोट के कारण आईएलटी20 से बाहर हो गए हैं।

शमर जोसेफ को टेस्ट सीरीज़ के बाद अपनी टीम दुबई कैपिटल्स में शामिल होना था, लेकिन पैर की उंगली की चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ रहा है।।

वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी अब पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) पर फोकस करने से पहले अपने देश लौटेगा।

जोसेफ को गाबा टेस्ट के तीसरे दिन चोट लग गई जब मिचेल स्टार्क की यॉर्कर गेंद उनके पैर के अंगूठे पर लगी।

24 वर्षीय खिलाड़ी के पैर की उंगली में फ्रैक्चर होने की आशंका थी। हालांकि, जोसेफ ने चौथे दिन दर्द से जूझते हुए एक ऐसा स्पैल डाला जो टेस्ट इतिहास में सबसे महान स्पैल में से एक के रूप में जाना जाएगा।

इस गेंदबाज ने 68 रन देकर 7 विकेट लिए और वेस्टइंडीज को आठ रनों की ऐतिहासिक जीत दिलाई, जो 1997 के बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उनकी पहली जीत थी।

इस यादागर जीत के बाद जोसेफ ने कहा, "मैं वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा। मुझे कहीं से भी कितना बड़ा ऑफर मिले, पर मेरी प्राथमिकता टेस्ट क्रिकेट ही रहेगी।"

जोसेफ ने साफ कर दिया है कि उनकी पहली प्राथमिकता वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें