श्रीलंका ने तीसरे टी20 में टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, टीम इंडिया में चार बदलाव

Updated: Tue, Jul 30 2024 20:40 IST
Image Source: IANS
Sri Lanka:

पल्लेकेले, 30 जुलाई (आईएएनएस) : श्रीलंका ने पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे निर्णायक तीसरे और अंतिम टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने इस मैच के लिए हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को आराम दिया है। भारत पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है।

श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका ने टॉस के बाद कहा कि पिच सूखी लग रही है और बल्लेबाजी के लिए बाद में मुश्किल हो सकती है। उन्होंने टीम में एक बदलाव करते हुए विक्रमासिंघे को शनाका की जगह शामिल किया है।

दूसरी ओर, भारत चार बदलाव किए हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि वह भी चेज करना पसंद करते। बाद में गेंदबाजों के लिए गेंद को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है। भारत ने हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।

भारत: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें