विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैच खेलेंगे सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे

Updated: Mon, Dec 22 2025 18:00 IST
Image Source: IANS
T20I Cricket Match: भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे विजय हजारे ट्रॉफी के 2 मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इन खिलाड़ियों ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को 6 और 8 जनवरी को होने वाले मुकाबलों के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में बताया है।

मुंबई की टीम 24 दिसंबर को जयपुर में सिक्किम के खिलाफ अपना पहला लीग मैच खेलेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे। इसके बाद 8 जनवरी को भी दोनों खिलाड़ी पंजाब के विरुद्ध मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में ज्यादा भागीदारी पर जोर दिया है। चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर इस बात पर जोर दे चुके हैं कि जब भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का शेड्यूल अनुमति दे, उन्हें घरेलू प्रतियोगिताओं में खेलना चाहिए।

ऐसे में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध हालिया टी20 सीरीज में खेले खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी में कम से कम दो मैच खेलने का निर्देश दिया गया है।

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 11-18 जनवरी के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलेंगी। इसके बाद 21-31 जनवरी के बीच पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज का आयोजन होगा। न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी20 सीरीज के बीच भारतीय खिलाड़ियों को करीब एक महीने का ब्रेक मिलेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2026 का अभियान शुरू करेगी।

ऐसे में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध हालिया टी20 सीरीज में खेले खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी में कम से कम दो मैच खेलने का निर्देश दिया गया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

सूर्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के 4 मुकाबलों में 8.50 की औसत के साथ सिर्फ 34 ही रन बना सके थे। खुद कप्तान ने माना था कि फॉर्म उनका साथ नहीं दे रही है।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें