एसए20 में खेलते दिखाई देंगे कार्तिक, स्टोक्स, विलियमसन, बोल्ट और रूट जैसे बड़े खिलाड़ी
लीग के आयुक्त ग्रीम स्मिथ ने प्रेस को जारी किए गए बयान में एसए20 को वैश्विक स्तर पर अग्रणी श्रेणी की फ्रेंचाइजी लीग करार देते हुए कहा, "बड़े स्तर के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ एडन मारक्रम, कगिसो रबाडा और हेनरिक क्लासेन जैसे स्थानीय हीरो की जुगलबंदी ने एक धमाकेदार सीज़न की आधारशिला रख दी है। हमें उन तमाम घरेलू खिलाड़ियों पर गर्व है, जिन्हें टीमों ने रिटेन किया है।"
एसए20 के आगामी संस्करण के लिए नीलामी 1 अक्तूबर को केपटाउन में होगी। एक वाइल्ड कार्ड और एक रूकी खिलाड़ी सहित हर दल में अधिकतम 19 खिलाड़ी हो सकते हैं। इनमें कम से कम 10 दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी होने ज़रूरी हैं और हर टीम अधिकतम सात विदेशी खिलाड़ी ही अपने दल में शामिल कर सकती है।
लीग के आयुक्त ग्रीम स्मिथ ने प्रेस को जारी किए गए बयान में एसए20 को वैश्विक स्तर पर अग्रणी श्रेणी की फ्रेंचाइजी लीग करार देते हुए कहा, "बड़े स्तर के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ एडन मारक्रम, कगिसो रबाडा और हेनरिक क्लासेन जैसे स्थानीय हीरो की जुगलबंदी ने एक धमाकेदार सीज़न की आधारशिला रख दी है। हमें उन तमाम घरेलू खिलाड़ियों पर गर्व है, जिन्हें टीमों ने रिटेन किया है।"
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
Article Source: IANS