टी20 मुंबई लीग : श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली सोबो मुंबई फाल्कंस सेमीफाइनल में पहुंची
सोबो फाल्कंस को सीजन के अपने चौथे मैच में पहली बार हार का सामना करना पड़ा। ईगल थाणे स्टाइकर्स के गेंदबाजों के सामने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ रही सोबो फाल्कंस के बल्लेबाज फ्लॉप रहे, जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
सोबो फाल्कंस के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। ईगल थाणे स्टाइकर्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 151 रन बनाए थे। साईराज पाटिल ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। उन्होंने 37 गेंदों की अपनी पारी में पांच छक्के और तीन चौके लगाते हुए 61 रन बनाए। इसके अलावा विनय कुमार ने 25 गेंद पर 39 रन की पारी खेली।
सोबो फाल्कंस के लिए हर्ष आघव ने तीन, निखिल गिरि ने दो और सिद्धार्थ राउत तथा यश डिचोलकर ने एक-एक विकेट लिए।
सोबो फाल्कंस 15.4 ओवर में 115 रन पर सिमट गई और 36 रन से मैच हार गई। अंगकृष रघुवंशी आठ रन बनाकर आउट हुए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद टीम के बाकी बल्लेबाज ईगल के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके। साईराज पाटिल ने चार, अथर्व अंकोलेकर ने तीन और शशिकांत कदम तथा शशांक अटार्दे ने एक-एक विकेट लिए।
साईराज पाटिल प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
मैच के परिणाम के अनुसार, सोबो मुम्बई फाल्कन्स, एससीएम मराठा रॉयल्स और स्ट्राइकर्स एक गेम शेष रहते सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए।
साईराज पाटिल प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS