संतुलित दिख रही टी20 विश्व कप टीम, हमारे पास बहुत सारे कॉम्बिनेशन हैं: सूर्यकुमार यादव

Updated: Sat, Dec 20 2025 17:38 IST
Image Source: IANS
India T20 World Cup Squad: टी20 विश्व कप 2026 के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हुआ। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इसे संतुलित टीम बताते हुए खुशी जताई है कि टीम इंडिया के पास बहुत सारे कॉम्बिनेशन हैं।

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार ने कहा, "टीम संतुलित दिख रही है। हमने सभी स्थानों को शानदार तरीके से भरा है। हमारे पास बहुत सारे अलग-अलग कॉम्बिनेशन हैं। इसलिए हम काफी खुश हैं।"

तिलक वर्मा के बल्लेबाजी क्रम पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे और गौतम भाई (गौतम गंभीर) को लगने लगा है कि लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन थोड़ा ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाता है, लेकिन हमने तिलक के लिए बैटिंग ऑर्डर में वह पोजीशन तय कर दी है।"

टीम के टॉप-ऑर्डर कॉम्बिनेशन पर कप्तान सूर्या ने कहा, "इस फॉर्मेट में अच्छी शुरुआत करना जरूरी है। हम पावरप्ले को अपने नाम करना चाहते थे, और जब हमने विश्लेषण किया कि हम ऐसा कैसे कर सकते हैं, तो हमने इस कॉम्बिनेशन के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया।"

खुद सूर्यकुमार की हालिया फॉर्म चर्चा का मुख्य विषय रही है। सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के 4 मुकाबलों में महज 8.50 की औसत के साथ 34 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 4 चौके और 1 छक्का ही निकला।

टीम के टॉप-ऑर्डर कॉम्बिनेशन पर कप्तान सूर्या ने कहा, "इस फॉर्मेट में अच्छी शुरुआत करना जरूरी है। हम पावरप्ले को अपने नाम करना चाहते थे, और जब हमने विश्लेषण किया कि हम ऐसा कैसे कर सकते हैं, तो हमने इस कॉम्बिनेशन के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया।"

Also Read: LIVE Cricket Score

टी20 विश्व कप भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

Article Source: IANS
TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें