न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया पर आखिरी टेस्ट विजय दिलाने वाले ऑलराउंडर ने लिया संन्यास
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने डग ब्रेसवेल के क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की जानकारी अपने सोशल मीडिया पेज के माध्यम से दी है।
35 साल के डग ब्रेसवेल ने 2011 में न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था। उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू किया था। डग ब्रेसवेल ने अपने करियर का श्रेष्ठ प्रदर्शन 2011 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर किया था। 2011 में न्यूजीलैंड दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी। ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरा टेस्ट होबार्ट में खेला गया। न्यूजीलैंड ने यह मैच 7 विकेट से जीत कर सीरीज में बराबरी की थी।
इस मैच की पहली पारी में डग ब्रेसवेल ने 3 और दूसरी पारी में 6 विकेट सहित कुल 9 विकेट लेते हुए टीम को 7 रन से जीत दिलाने में यादगार भूमिका निभाई थी। ब्रेसवेल के इस प्रदर्शन का जिक्र न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने एक्स अकाउंट पर किया है और उनके करियर के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
35 साल के डग ब्रेसवेल ने 2011 में न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था। उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू किया था। डग ब्रेसवेल ने अपने करियर का श्रेष्ठ प्रदर्शन 2011 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर किया था। 2011 में न्यूजीलैंड दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी। ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरा टेस्ट होबार्ट में खेला गया। न्यूजीलैंड ने यह मैच 7 विकेट से जीत कर सीरीज में बराबरी की थी।
Also Read: LIVE Cricket Score
2011 से 2023 के बीच डग ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड की तरफ से 28 टेस्ट, 21 वनडे और 20 टी20 खेले। टेस्ट में 568 रन और 74 विकेट, वनडे में 221 रन और 26 विकेट, और टी20 की 11 पारियों में 126 रन और 20 विकेट उनके नाम दर्ज हैं।