तीसरा टी20: वरुण चक्रवर्ती के नाम जुड़ सकती है खास उपलब्धि

Updated: Sun, Dec 14 2025 08:54 IST
Image Source: IANS
South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को धर्मशाला में खेला जाना है। भारतीय टीम के रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इस मुकाबले में टी20 में सबसे तेज गति से 50 विकेट पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं।

वरुण चक्रवर्ती ने 31 टी20 मैचों में 49 विकेट हासिल किए हैं। धर्मशाला टी20 उनके करियर का 32वां मैच होगा। अगर वह 1 विकेट लेने में भी कामयाब होते हैं, तो उनके विकेटों की संख्या 50 हो जाएगी। वह टी20 में 50 विकेट लेने वाले भारत के 12वें गेंदबाज बन जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले 2 टी20 मैचों में वरुण ने 4 विकेट हासिल किए हैं। इस प्रदर्शन को देखते हुए पूरी संभावना है कि धर्मशाला में वह 50 विकेट का आंकड़ा छू सकते हैं।

भारत की तरफ से सबसे तेज 50 टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम है। कुलदीप ने 30 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। अर्शदीप सिंह ने 33, रवि बिश्नोई ने 33, युजवेंद्र चहल ने 34, और जसप्रीत बुमराह ने 41 मैचों में 50 विकेट लिए थे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले 2 टी20 मैचों में वरुण ने 4 विकेट हासिल किए हैं। इस प्रदर्शन को देखते हुए पूरी संभावना है कि धर्मशाला में वह 50 विकेट का आंकड़ा छू सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप कप्तान शुभमन गिल की फॉर्म है। दोनों ही बल्लेबाज लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं। इनकी लगातार असफलता का असर टीम पर पड़ रहा है। धर्मशाला में इन दोनों पर निगाहें होंगी। अगर इनका बल्ला नहीं चला तो भारतीय टीम की मुश्किलें इस मैच में बढ़ सकती हैं।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें