मेसी को देखने का रोमांच, 2-3 दिन से सोया नहीं युवा फैन

Updated: Sun, Dec 14 2025 15:06 IST
Image Source: IANS
कोलकाता और हैदराबाद के बाद अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर रविवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में होंगे। कोलकाता और हैदराबाद की तरह ही मेसी को लेकर मुंबई में भी भारी उत्साह है। मुंबई के फैंस भी मेसी को देखने के लिए उत्साहित हैं और बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं।

आईएएनएस से बात करते हुए एक युवा फैन ने कहा, "कोलकाता में जो कुछ भी हुआ, वो निराशाजनक था। हैदराबाद में कार्यक्रम शानदार रहा। मेसी अब मुंबई आ रहे हैं। उन्हें लेकर बहुत ज्यादा उत्साह है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि जितनी अच्छी तरह से हैदराबाद के फैंस ने मेसी को देखा, उसी तरह से हम भी उनकी झलक देख पाएंगे। मैं 2010 से उन्हें फॉलो कर रहा हूं। इसलिए मेरे लिए उन्हें देखने का मौका मिलना बहुत बड़ी बात है।"

फैन ने कहा कि मेसी एक पूर्ण फुटबॉलर हैं। वह सिर्फ गोल नहीं करते, बल्कि गोल का मौका बनाने के बाद गोल करते हैं। पेनाल्टी पर गोल करना हो या कॉर्नर से या फिर फुटबॉल की हर तकनीक में मेसी दक्ष हैं। उनको खेलते हुए देखना करिश्मे की तरह है। मेसी को देखने की खुशी में पिछले 2-3 दिनों से अच्छी तरह नहीं सुन पाया हूं। उन्हें देखने का मौका मेरे लिए सपना सच होने जैसा है।

आईएएनएस से बात करते हुए एक युवा फैन ने कहा, "कोलकाता में जो कुछ भी हुआ, वो निराशाजनक था। हैदराबाद में कार्यक्रम शानदार रहा। मेसी अब मुंबई आ रहे हैं। उन्हें लेकर बहुत ज्यादा उत्साह है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि जितनी अच्छी तरह से हैदराबाद के फैंस ने मेसी को देखा, उसी तरह से हम भी उनकी झलक देख पाएंगे। मैं 2010 से उन्हें फॉलो कर रहा हूं। इसलिए मेरे लिए उन्हें देखने का मौका मिलना बहुत बड़ी बात है।"

Also Read: LIVE Cricket Score

फैन ने भारतीय फुटबॉल को विकसित करने के लिए सरकार से अपील करते हुए कहा कि मेसी को भारत लाने के लिए जितना निवेश किया गया है, हमारे भारतीय फुटबॉल में भी उतना निवेश किया जाना चाहिए। सुनील छेत्री जैसे खिलाड़ी कम नहीं हैं, लेकिन उन्हें वो सुविधाएं नहीं मिलतीं जितनी मेसी और दूसरी विदेशी टीमों और खिलाड़ियों को मिलती है। सरकार को भारतीय फुटबॉल के विकास के बारे में सोचना चाहिए।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें