'दो खराब मैचों से कोई फर्क नहीं पड़ता,' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक हार के बाद बोलीं हरमनप्रीत कौर

Updated: Sun, Oct 12 2025 23:04 IST
Image Source: IANS
महिला विश्व कप 2025 में रविवार को एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक हाईस्कोरिंग और रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड 331 रन चेज कर भारत को हराया। हार के बाद निराश दिखीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि दो खराब मैचों से कोई फर्क नहीं पड़ता। हम आगे के मैचों में वापसी करेंगे।

मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, "हमारी शुरुआत जिस तरह की हुई थी, हम 30-40 रन बना सकते थे, लेकिन आखिरी 6-7 ओवरों में हम लगातार विकेट गंवाते रहे। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था और हम इसका फायदा नहीं उठा पाए। ओपनर्स ने हमें अच्छी शुरुआत दी। इसीलिए हम काफी रन बना रहे हैं। पिछले 3 मैचों में हम बीच के ओवरों में बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे, निचले क्रम ने जिम्मेदारी ली थी, लेकिन आज हम अंत में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।"

कौर ने कहा, "अगले कुछ मैच बहुत महत्वपूर्ण हैं और इस मैच से कई सकारात्मक बातें सामने आई हैं। हम बैठकर इस पर चर्चा करेंगे, इस संयोजन ने हमें पहले भी सफलता दिलाई है और दो खराब मैचों से कोई फर्क नहीं पड़ता। हम अगले मैचों में वापसी करेंगे।"

मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, "हमारी शुरुआत जिस तरह की हुई थी, हम 30-40 रन बना सकते थे, लेकिन आखिरी 6-7 ओवरों में हम लगातार विकेट गंवाते रहे। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था और हम इसका फायदा नहीं उठा पाए। ओपनर्स ने हमें अच्छी शुरुआत दी। इसीलिए हम काफी रन बना रहे हैं। पिछले 3 मैचों में हम बीच के ओवरों में बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे, निचले क्रम ने जिम्मेदारी ली थी, लेकिन आज हम अंत में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।"

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना के 80 और प्रतिका रावल के 75 रन की मदद से 48.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 330 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान एलिसा हिली की यादगार 142 रन की मदद से 49 ओवर में 7 विकेट पर 331 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीता। एलिसा हिली प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें