कप्तान मोहम्मद बुलबुलिया और जेसन रॉवल्स के बीच 201 रन की साझेदारी की मदद से साउथ अफ्रीका ने तंजानिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के 14वें मुकाबले में जीत के लिए 398 रन का टारगेट दिया है।
दोनों खिलाड़ियों ने हाई परफॉर्मेंस ओवल में तीसरे विकेट के लिए 176 गेंदों में 201 रन जोड़े। यह साझेदारी उस समय हुई, जब टीम 93 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी।
ग्रुप-डी के इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। जोरिच वान शाल्कविक और अदनान लगैडियन ने 7.5 ओवरों में 58 रन की साझेदारी की। शाल्कविक ने 34 गेंदों में 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 47 रन बनाए।
यहां से कप्तान मोहम्मद बुलबुलिया ने अदनान लगैडियन के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 रन जुटाते हुए साउथ अफ्रीका को 93 के स्कोर तक पहुंचाया। अदनान ने टीम के खाते में 32 रन का योगदान दिया।
सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीकी खेमे को मोहम्मद बुलबुलिया और जेसन रॉवल्स की जोड़ी ने संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने 201 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 294 के स्कोर तक पहुंचाया। बुलबुलिया ने 108 गेंदों में 1 छक्के और 10 चौकों के साथ 108 रन की पारी खेली।
जेसन ने पॉल जेम्स के साथ चौथे विकेट के लिए 35 गेंदों में 82 रन की साझेदारी की। जेम्स ने 18 गेंदों में ताबड़तोड़ 46 रन बनाए। उनकी इस पारी में 5 छक्के और 2 चौके शामिल रहे, जबकि जेसन 101 गेंदों में 5 छक्कों और 10 चौकों के साथ 125 रन बनाकर नाबाद रहे।
सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीकी खेमे को मोहम्मद बुलबुलिया और जेसन रॉवल्स की जोड़ी ने संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने 201 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 294 के स्कोर तक पहुंचाया। बुलबुलिया ने 108 गेंदों में 1 छक्के और 10 चौकों के साथ 108 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
साउथ अफ्रीका को अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 28 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। यह टीम 22 जनवरी को वेस्टइंडीज के विरुद्ध मुकाबले में उतरेगी।