आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 में गुरुवार को भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने अमेरिकी बैटिंग लाइनअप की कमर तोड़ कर रख दी है।
अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 39 रन पर 5 विकेट खो दिए। भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की और पहले 10 ओवरों में विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने के मौके नहीं दिए। खबर लिखे जाने तक 16 ओवर में अमेरिका ने 5 विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं।
अब तक के मैच के हाल पर नजर डालें तो अमेरिकी टीम को पहला झटका दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर लगा, जब अमरिंदर गिल 7 गेंदों में महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज साहिल गर्ग ने कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तब टीम का स्कोर 29 रन था।
यूएसए को कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव से टीम को काफी उम्मीद थी, लेकिन वे बिना खाता खोले आउट हो गए अभी टीम का स्कोर 34 रन ही था। चौथा विकेट अर्जुन महेश के रूप में गिरा, जो 29 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए।
भारत के लिए हेनिल पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 6 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, दीपेश देवेंद्रन ने 5 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिया।
भारतीय गेंदबाजों का जलवा जारी है, और अमेरिका की टीम शुरुआती झटकों से उबरने में संघर्ष कर रही है।
भारत के लिए हेनिल पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 6 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, दीपेश देवेंद्रन ने 5 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत की प्लेइंग-11: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया, आरएस अम्ब्रिश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन।