अंडर-19 विश्व कप: न्यूजीलैंड ने की स्क्वॉड की घोषणा, टॉम जोन्स होंगे कप्तान

Updated: Sat, Dec 20 2025 11:56 IST
Image Source: IANS
अंडर-19 विश्व कप 2026 के लिए न्यूजीलैंड ने टॉम जोन्स की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। विश्व कप का आयोजन जिम्बाब्वे और नामीबिया में 15 जनवरी से 6 फरवरी तक होना है।

न्यूजीलैंड ने टॉम जोन्स को उनके अनुभव को देखते हुए कप्तानी सौंपी है। जोन्स अपना दूसरा विश्व कप खेलेंगे। शानदार फॉर्म में चल रहे इस खिलाड़ी ने ओटागो के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू करते हुए 119 रन बनाए थे।

नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के बल्लेबाज स्नेहित रेड्डी और विकेटकीपर आर्यन मान, ओटागो के तेज गेंदबाज मेसन क्लार्क और ऑकलैंड के गेंदबाजी ऑलराउंडर जसकरण संधू को टीम में जगह दी गई है। रेड्डी और क्लार्क ने इस साल की शुरुआत में अपने-अपने मेजर एसोसिएशन के लिए लिस्ट ए में डेब्यू किया था और जोन्स के साथ दक्षिण अफ्रीका में हुए हाल में हुए टूर्नामेंट में भी शामिल हुए थे। रेड्डी ने नेपाल के खिलाफ 147 रन की पारी खेली थी, जबकि क्लार्क ने भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 62 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

17 साल के बैटर ह्यूगो बोग को पिछले सप्ताह लिंकन में राष्ट्रीय अंडर-19 टूर्नामेंट में ओटागो के लिए किए गए उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से चुना गया है। ऑकलैंड के ब्रैंडन मैट्जोपोलस, मार्को एल्पे और जैकब कॉटर को भी टीम में शामिल किया गया है। हैरी बर्न्स और फ्लिन मोरे टीम की गेंदबाजी को मजबूत करेंगे।

हेड कोच डेवसिच ने कहा, "प्रतिभावान खिलाड़ियों के बीच 15 नाम का चयन हमारे लिए बेहद मुश्किल था, लेकिन हमें लगता है कि हमने सही संतुलन बना लिया है।"

टीम 2 जनवरी को रवाना होगी और 9 जनवरी को टूर्नामेंट का वार्म-अप पीरियड शुरू होने से पहले बुलावायो में एक ट्रेनिंग कैंप लगाएगी।

हेड कोच डेवसिच ने कहा, "प्रतिभावान खिलाड़ियों के बीच 15 नाम का चयन हमारे लिए बेहद मुश्किल था, लेकिन हमें लगता है कि हमने सही संतुलन बना लिया है।"

Also Read: LIVE Cricket Score

टॉम जोन्स (कप्तान), मार्को एल्पे, ह्यूगो बोग, हैरी बर्न्स, मेसन क्लार्क, जैकब कॉटर, आर्यन मान, ब्रैंडन मैटजोपोलोस, फ्लिन मोरे, स्नेहिथ रेड्डी, कैलम सैमसन, जसकरन संधू, सेल्विन संजय, हंटर शोर, हैरी वेट

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें