विदर्भ ने भारतीय घरेलू क्रिकेट की लिस्ट ए फॉर्मेट की सबसे प्रतिष्ठित विजय हजारे ट्रॉफी (2025-26) जीत ली है। विदर्भ ने पहली बार ये खिताब जीता है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में विदर्भ ने पूर्व में 2 बार चैंपियन रही सौराष्ट्र को हराया।
फाइनल में विदर्भ के लिए सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे ने शतकीय पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। अथर्व ने खिताबी मुकाबले में यादगार पारी खेली। पूरे टूर्नामेंट के दौरान विदर्भ के लिए पांच खिलाड़ियों, जिनमें 3 बल्लेबाज और 2 गेंदबाज हैं, ने दमदार प्रदर्शन किया और टीम को पहली बार चैंपियन बनाने में यादगार भूमिका निभाई। आइए इन पांचों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
अमन रवींद्र मोखड़े विजय हजारे ट्रॉफी (2025-26) के शीर्ष स्कोरर रहे। दाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 10 मैचों की 10 पारियों में 5 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 814 रन बनाए। उनका औसत 90.44 और सर्वाधिक स्कोर नाबाद 150 रन रहा।
ध्रुव शौरी ने 9 मैचों की 9 पारियों में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 515 रन बनाए। उनका औसत 73.57 और सर्वाधिक स्कोर 136 रन रहा। वह सीजन के आठवें श्रेष्ठ बल्लेबाज रहे।
आर समर्थ ने भी 10 मैचों की 8 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 452 रन बनाए।
ध्रुव शौरी ने 9 मैचों की 9 पारियों में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 515 रन बनाए। उनका औसत 73.57 और सर्वाधिक स्कोर 136 रन रहा। वह सीजन के आठवें श्रेष्ठ बल्लेबाज रहे।
Also Read: LIVE Cricket Score
नचिकेत भूते ने भी विदर्भ के लिए यादगार प्रदर्शन किया। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 9 मैचों में 18 विकेट लिए।