विजय हजारे ट्रॉफी: हार्दिक पांड्या का राजकोट में आया तूफान, लगातार 5 छक्के और 1 चौका लगाकर शतक पूरा किया
निरंजन शाह स्टेडियम, खंडेरी, राजकोट में बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने विदर्भ के खिलाफ विस्फोटक शतक लगाया। हार्दिक ने अपनी पारी की शुरुआत धीमे अंदाज में की थी। उन्होंने 44 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। अर्धशतक पूरा करने के बाद उनकी रन बनाने की गति अचानक बढ़ गई।
पारी के 39वें ओवर में हार्दिक तूफान लेकर आए। 62 गेंद पर 66 रन बनाकर खेल रहे हार्दिक के सामने गेंदबाजी के लिए बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ रेखड़े आए। हार्दिक ने पार्थ के ओवर की शुरुआती 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाए और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। 62 गेंद पर 66 रन बनाकर खेल रहे हार्दिक ने अगली 6 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया।
निरंजन शाह स्टेडियम, खंडेरी, राजकोट में बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने विदर्भ के खिलाफ विस्फोटक शतक लगाया। हार्दिक ने अपनी पारी की शुरुआत धीमे अंदाज में की थी। उन्होंने 44 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। अर्धशतक पूरा करने के बाद उनकी रन बनाने की गति अचानक बढ़ गई।
Also Read: LIVE Cricket Score
विदर्भ की तरफ से यश ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 64 रन देकर 4 विकेट लिए। इसमें हार्दिक का विकेट भी शामिल रहा। नचिकेत भूटे और पार्थ रेखडे ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक की एक ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी की वजह से पार्थ ने 10 ओवर में 80 रन लुटाए। प्रफुल हिंगे को 1 विकेट मिला।