विजय हजारे ट्रॉफी: हैदराबाद के अमन राव ने बंगाल के खिलाफ लगाया दोहरा शतक

Updated: Tue, Jan 06 2026 16:04 IST
Image Source: IANS
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हो रही है। मंगलवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अमन राव ने बंगाल के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक लगाया।

बंगाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत करने अमन राव और राहुल सिंह उतरे थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। राहुल 54 गेंद पर 65 रन बनाकर आउट हुए। राहुल ने अपनी पारी में 3 छक्के और 7 चौके लगाए।

अमन ने एक छोर थाम कर रखा और अंत तक आउट नहीं हुए। अमन ने 154 गेंद पर 13 छक्कों और 12 चौकों की मदद से नाबाद 200 रन की पारी खेली।

इस दौरान कप्तान तिलक वर्मा 34 के साथ दूसरे विकेट के लिए 87, प्रग्नय रेड्डी 22 के साथ चौथे विकेट के लिए 76 और प्रणव वर्मा 7 के साथ पांचवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। चामा मिलींद अमन के साथ 6 रन बनाकर नाबाद रहे।

हैदराबाद ने 5 विकेट पर 352 रन बनाए।

पश्चिम बंगाल की तरफ से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे। शमी ने 10 ओवर में 1 मेडन के साथ 70 रन देकर 3 विकेट लिए। शाहबाज अहमद और रोहित कुमार को 1-1 विकेट मिले।

हैदराबाद ने 5 विकेट पर 352 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

21 साल के अमन राव के लिस्ट ए करियर का यह तीसरा मैच था। तीसरे मैच में ही दोहरा शतक लगाकर उन्होंने अपने बेहतर भविष्य के संकेत दिए हैं।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें