विजय हजारे ट्रॉफी: केएल राहुल का लगातार दूसरे मैच में नहीं चला बल्ला

Updated: Tue, Jan 06 2026 13:28 IST
Image Source: IANS
ODI Match: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम कर्नाटक की तरफ से खेल रहे हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के उलट राहुल का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में निराशाजनक रहा है। वह लगातार दो मैचों में रन बनाने में सफल नहीं हो पाए हैं।

केएल राहुल 3 जनवरी को त्रिपुरा के खिलाफ खेलने उतरे थे। उस मैच में वह 35 रन बना सके थे। इसके बाद 6 जनवरी को राजस्थान के खिलाफ राहुल मात्र 25 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल का ये फॉर्म न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है।

राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई वनडे टीम का हिस्सा हैं। उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है और उनका खेलना तय है। ऐसे में उनके बल्ले से रन नहीं निकलना भारतीय टीम के लिए चिंताजनक है।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज राहुल की कप्तानी में ही खेली थी। टीम इंडिया को इस सीरीज में 2-1 से जीत मिली थी। न्यूजीलैंड सीरीज में शुभमन गिल वापसी कर रहे हैं। ऐसे में राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में दिखेंगे और मध्यक्रम को मजबूती देने का जिम्मा उन्हीं के कंधों पर होगा।

राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई वनडे टीम का हिस्सा हैं। उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है और उनका खेलना तय है। ऐसे में उनके बल्ले से रन नहीं निकलना भारतीय टीम के लिए चिंताजनक है।

Also Read: LIVE Cricket Score

पिछले 10 वनडे मैचों में राहुल के प्रदर्शन पर गौर करें तो उनके बल्ले से दो अर्धशतक आए हैं। दक्षिण अफ्रीका सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में उन्होंने अर्धशतक लगाया था। पहले मैच में 56 गेंद पर 60 तो दूसरे मैच में 43 गेंद पर 66 रन की पारी उनके बल्ले से आई थी। तीसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें