विजय हजारे ट्रॉफी: शब्बीर का 'सत्ता'! बिहार ने मणिपुर को हराकर एलीट लीग में बनाई जगह

Updated: Tue, Jan 06 2026 19:50 IST
Image Source: IANS
बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट 2025-26 के फाइनल में मंगलवार को मणिपुर के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ बिहार ने अगले सीजन के लिए एलीट लीग में जगह पक्की कर ली।

इस जीत ने प्लेट ग्रुप में बिहार के पूरे दबदबे को दिखाया। बिहार ने फाइनल से पहले पांच लीग-स्टेज मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए सीजन का अंत किया। इस अभियान में भविष्य के लिए भी अच्छे संकेत दिखे, जिसमें किशोर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने दो मुकाबलों में हिस्सा लिया और 221 रन बनाए। इसमें अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार 190 रन की पारी भी शामिल है।

प्लेट ग्रुप का खिताब जीतकर और प्रमोशन हासिल करने के बाद बिहार अगले सीजन से विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में खेलेगा, जो टीम के लिए एक महत्वपूर्ण कदम और बिहार क्रिकेट के लिए गर्व का पल है।

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी मणिपुर 47.5 ओवरों में 169 रन पर सिमट गई। इस टीम के चार बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके।

प्लेट ग्रुप का खिताब जीतकर और प्रमोशन हासिल करने के बाद बिहार अगले सीजन से विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में खेलेगा, जो टीम के लिए एक महत्वपूर्ण कदम और बिहार क्रिकेट के लिए गर्व का पल है।

Also Read: LIVE Cricket Score

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम ने 31.2 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। इस टीम के लिए आयुष लोहारुका ने 11 चौकों के साथ 75 रन की पारी खेली। वहीं, मंगल महरौर ने 32 रन अपने खाते में जोड़े। इस बीच आकाश राज ने आयुष लोहारुका के साथ चौथे विकेट के लिए 62 गेंदों में 57 रन जुटाए। विपक्षी खेमे से बिश्वोरजित कोंथौजम, फिरोजम जोतिन, किशन थोकचोम और किशन सिंघा ने 1-1 विकेट हासिल किया।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें